फर्जी फर्म बनाकर राइस मिलर्स से ठगे साठ लाख

Hanumangarh News
दगाबाज दोस्त, 2 करोड़ 60 लाख लेकर चम्पत

बाप-बेटे ने दिया धोखाधड़ी को अंजाम (fraud)

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। बाप-बेटे ने फर्जी फर्म बनाकर राइस मिलर्स से चावल बेचने (fraud) के नाम पर 60 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने राइस मिलर्स की शिकायत पर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।  सरस्वती नगर निवासी पुनित गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुस्तफाबाद में शिव गोरखनाथ के नाम से राइस मिल है। वर्ष 2018 में यूपी के रोजा मंडी निवासी सुनील अग्रवाल अपने बेटे अंकित अग्रवाल के साथ उनके राइस मिल में पहुंचे। उन्होंने उन्हें अपनी फर्म से अच्छी क्वालिटी का चावल बेचने का आॅफर दिया। जिस पर वह राजी हो गए। उस समय आरोपियों ने उनसे चावल देने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में 17 जुलाई 2018 से लेकर अगस्त 2019 तक 60 लाख रुपये अपने अकाउंटों में जमा करवा लिए।

  • उसकी मुस्तफाबाद में शिव गोरखनाथ के नाम से राइस मिल है।
  • आरोप है कि वादे के अनुसार उन्हें उक्त राशि का चावल उनके मिल में नहीं भेजा।
  • धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज ।
  •  इसका विरोध जताया तो उन्होंने पैसे व चावल देने से मना कर दिया ।
  •  दोबारा वहां आने पर जान से मारने की दी धमकी ।

  -परेशान होकर पीड़ित राइस मिलर्स पुनित गुप्ता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने पुनित गुप्ता की शिकायत पर आरोपी अनिल व उसके बेटे अंकित के खिलाफ धोखाधड़ी करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।