एसटीएफ ने युवक को 500, 200 व 100 रुपए की जाली करंसी के साथ पकड़ा
-
मार्केट में चलाने आया था
हिसार(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के हिसार में एसटीएफ टीम ने राजस्थान के एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 5 लाख 14 हजार 400 रुपए के जाली नोट (Fake Notes) बरामद किए। इसमें 500, 200 और 100 के नोट शामिल हैं। अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गिरोह के सदस्य नकली नोटों के चलन के बाद मिलने वाली राशि से वे नशीला पदार्थ खरीदने वाले थे। इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि अर्बन एस्टेट पुलिस थाने में एसटीएफ की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। पकड़े गए आरोपी मुकेश से पूछताछ की जा रही है।
गाड़ी में मिली नकली नोटों की खेप
जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हिसार के प्रभारी इंस्पेक्टर विजेन्द्र सिंह ने सूचना के बाद मुकेश निवासी किकरालीया, हनुमानगढ राजस्थान को काबू किया। छानबीन में उसकी महेंद्रा गाड़ी में 5 लाख 14 हजार 400 रुपए के नकली करंसी (नोट) बरामद हुए। मुकेश ने पूछताछ में बताया कि ये नकली नोट उसके दोस्त रवि कुमार निवासी चाहरवाला सिरसा ने मार्केट में चलाने के लिए दिए थे।
मार्केट में चलाने को दिए थे नकली नोट
पुलिस के अनुसार रवि कुमार इससे पहले भी नकली नोट (Fake Notes) छाप कर मार्किट मे चलाने के सम्बन्ध मे थाना शहर हिसार मे गिरफ्तार हो चुका है। वह अजय तथा राहुल निवासी सातरोड़ हिसार के साथ मिलकर नकली करंसी 500, 200 और 100 रुपए के नोट तैयार किये हैं। पकड़ा गया मुकेश अब नकली नोटों को हिसार की मार्किट मे चलाने के लिये अपनी गाडी मे लेकर आया था। खुलासा हुआ है कि नकली नोटों को चलाने के बाद जो रुपए उनको मिलते वे उस राशि को नशीले पदार्थो की खरीद में प्रयोग करने वाले थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।