10वीं में 3 बार फेल दिल्ली पुलिस की महिला ‘उप निरीक्षक’ गिरफ्तार! गिरफ्तारी की वजह जानकर चौके लोग!

Sadulpur News
Sanketik Photo

लगा चुकी है कई बेरोजगारों को चूना

साहवा (ओमप्रकाश)। साहवा थाना पुलिस ने फर्जी थानेदार बनकर चूरू, हनुमानगढ, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत के कई युवक व युवतियों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगने की आरोपी नकली थानेदार अन्जू शर्मा को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। Sadulpur News

मिली जानकारी के अनुसार साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्रोई ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी महिला थानेदार अन्जू शर्मा (24) पुत्री रामचन्द निवासी देवगढ़ पुलिस थाना साहवा स्वयं को दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक पद पर पदस्थापित होना बताकर बेरोजगार युवाओं को दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करती थी। इतना ही नहीं वह फर्जी पुलिस कार्ड, पुलिस की वर्दी, कैप बैल्ट पहनकर टोल, मन्दिरों, पार्किंग स्थलों पर जाकर दिल्ली, जयपुर, हरियाणा में 3 साल से वी.आई.पी सुविधा का फायदा उठा रही थी। गिरफ्तार महिला 10वीं में 3 बार फेल हो चुकी है।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस ने बताया कि वांछित अपराधियों एवं सदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत किशोरी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ व रोहित सांखला आरपीएस वृताधिकारी वृत तारानगर के निकट सुपर वीजन में थानाधिकारी अल्का बिश्नोई उनि को सूचना मिली थी कि पुलिस थाना साहवा के देवगढ़ गांव की महिला अन्जू शर्मा द्वारा पिछले काफी समय से दिल्ली पुलिस की महिला उप निरीक्षक बताकर वीआईपी सुविधा लेना व बेरोजगार युवक व युवतियों को सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के एवज में लाखों रुपए ऐेठे जा चुके हैं Sadulpur News

नौकरी का झांसा देकर ठगे 12,93,000 रुपए, फंसे कई बेरोजगार युवा

अल्का ने कार्रवाई करते हुए अन्जू के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी ली तथा संदिग्ध महिला को दस्तयाब कर संबंधित दस्तावेज व पदस्थापन के संबंध में पूछताछ की गई तो अन्जू की सारी सच्चाई सामने आई। इसके बाद 29 अक्तूबर को अर्जुन लाल पुत्र महावीर सिंह नाई उम्र 25 साल निवासी बनड़ा द्वारा साहवा थाने में अन्जू के खिलाफ दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर नौकरी का झांसा देकर 12,93,000 रुपए ऐठने की रिपोर्ट पेश की गई।

जिस पर कार्रवाई करते हुए साहवा थाने में धारा 420,406,170 भादस में दर्ज कर फर्जी महिला उपनिरीक्षक अन्जू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में अन्जू के कब्जे से दिल्ली पुलिस का फर्जी आई कार्ड जब्त किया गया। गिरफ्तार महिला के मोबाइल में दिल्ली पुलिस की यूनिफार्म में स्वयं के फोटाग्राफ व वीडियो मिले हैं। इस संबंध में जांच जारी है। Sadulpur News

Diwali 2024: मिट्टी के दीपक खरीदें ताकि गरीब के घर में भी मने दिवाली!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here