लड़की के परिवार पर कार्रवाई के लिए पुलिस पर बना रहे थे दबाव
-
शक होने पर पुलिस के आईकार्ड और पिस्तौल चैक करने पर हुआ खुलासा
सच कहूँ/विकास सिंहमार, सफीदों। सफीदों सदर पुलिस ने नकली सीबीआई इंस्पेक्टर के बाद अब उसके साथी नकली एसएचओ को भी काबू किया है। नकली सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर सफीदों पुलिस को धौंस दिखाने वाले अनिल दहिया से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके जिस साथी अमन ने लड़की के परिवार को एसएचओ गोहाना बनकर धमकी दी थी वह भी नकली है और उसी से उसने यह नाजायज हथियार खरीदा था। उसके बाद पुलिस ने अमन के यहां दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर सफीदों ले आई।
गौरतलब है कि उपमंडल सफीदों के गांव हाट की एक लड़की का अपने ससुराल वालों से मन मुटाव चल रहा था और वह अपने पीहर में आकर रह रही थी। अनिल दहिया नामक युवक लड़की वालों पर अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बतलाकर दबाव बना रहा था कि अपनी लड़की को गोहाना भेज दो अन्यथा लड़की को जबरदस्ती गांव से उठाकर ले जाएंगे। उसके बाद अमन ने लड़की के पिता के पास अपने आप को एसएचओ गोहाना बतलाकर फोन किया तथा कहा कि गोहाना थाना आ जाओं अन्यथा गांव से उठाकर ले जाऊंगा।
जिस पर लड़की वालों ने कहा कि थाना सदर सफीदों में आ जाओ, वहीं बैठकर बातचीत करेंगे। धमकी देने वाला अनिल दहिया सफीदों सदर थाने में आया और अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया। पुलिस ने जब लड़की वाले मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ शुरू की तो अनिल दहिया ने रौब झाड़ते हुए कहा कि मैं सीबीआई इंस्पेक्टर हूँ और इन लड़की वालों पर कार्रवाई करो। अनिल दहिया द्वारा बार-बार अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताने पर एएसआई मलकीत को शक हुआ तो उसने अनिल दहिया की पिस्तौल व आई कार्ड चेक किया तो दोनों नकली पाए गए।
पुलिस ने नकली पिस्तौल व फर्जी आईकार्ड के साथ आरोपी अनिल दहिया को काबू करके उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसके साथ गोहाना का अमन भी शामिल है और उसी ने फर्जी एसएचओ गोहाना बनकर लड़की वालों को फोन किया था और उसी से उसने नाजायज हथियार लिया था। इसी पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गोहाना के अमन को काबू किया।
क्या कहते है जांच अधिकारी?
इस मामले के जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि पहले पुलिस ने फर्जी हथियार व आईकार्ड के साथ सीबीआई इंस्पेक्टर बताने वाले अनिल दहिया को पकड़ा था और अब उसके साथी फर्जी एसएचओ गोहाना अमन को काबू कर लिया है। अमन से पूछताछ जारी है। पूछताछ में अमन ने बताया कि वह अनिल दहिया के कहने पर कार्य करता है और अनिल दहिया ने उससे यह नाजायज हथियार लिया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।