GNM EXAM: बड़ी बहन की जगह छोटी बहन आई परीक्षा देने

Jaipur News

मेडिकल कॉलेज में फर्जी परीक्षार्थी का मामला आया सामने |GNM EXAM

बीकानेर (एजेंसी)। मेडिकल कॉलेज में चल रही एएनएम प्रथम वर्ष की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी का मामला सामने आया है। इसमें बड़ी बहन की जगह छोटी बहन परीक्षा देने पहुंच गई। परीक्षकों को शक होने पर पूछताछ की तो पोल खुल गई। बाद में जेएनवीसी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया। जेएनवीसी सीआइ गोविंद सिंह चारण ने बताया कि राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से एएनएम प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा ली जा रही है। एसपी मेडिकल कॉलेज में परीक्षा चल रही थी।

कुदसू गांव निवासी सम्पति पुत्री गणपतराम बिश्नोई एवं सुमित्रा पत्नी राकेश कुमार बिश्नोई दोनों सगी बहने हैं। परीक्षा में रोल नंबर 00488 सम्पति पुत्री गणपत के नाम से था, लेकिन सम्पति के स्थान पर उसकी छोटी बहन सुमित्रा परीक्षा देने पहुंच गई। उसने अपना नाम सुनीता पुत्री ओमप्रकाश बताया। शक होने पर परीक्षकों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

दो दिन की रिमांड पर| GNM EXAM

  • पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछा तो उन्होंने फर्जी तरीके से परीक्षा देना स्वीकार किया।
  • इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
  • बाद में दोनों युवतियों को न्यायालय में पेश किया गया
  • जहां से उन्हें दो दिन की रिमांड भेज दिया गया।
  • राजकीय नर्सिंग स्कूल पीबीएम के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद की रिपोर्ट पर दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।