-
भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोपों को लेकर प्रतिपक्ष नेता ने कहा : पीड़िता से बात कर जानेंगे वास्तविक स्थिति
- हुड्डा ने भिवानी पहुंच भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकतार्ओं को दिया न्यौता
भाजपा को बताया नोन परफोरमैंस गर्वमेंट, कहा : प्रदेश का कर्जा बढ़ाने का काम कर रही है भाजपा : हुड्डा
भाजपा पर लगाया गन्ने का एक रूपया भी दाम ना बढ़ाने का आरोप
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा में प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र हुड्डा में भाजपा सरकार में खेल मंत्री पर एक महिला कोच द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि गंभीर आरोपों के मामले में मंत्री रहते फेयर जांच नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि उनके पास इनेलो नेता अभय चौटाला का फोन आया था तथा पीड़िता उनसे मिलकर अपनी समस्या बताएगी, तभी वे इस मामले में कांग्रेस का स्टैंड सही तरीके से रख सकेंगे। यह बात प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में पटवारी व कानूनगो के धरने को समर्थन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
यह भी पढ़ें:– अस्पताल स्टाफ पर लगाया बच्चा बदलने का आरोप
परिवार पहचान पत्र बना बुजुर्गो की पेंशन छीनने का हथियार
भिवानी पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पटवारी व कानूनगो के धरने को समर्थन देने के अलावा दिव्यांग अधिकार अधिनियम-2016 को लेकर कई माह से धरना दे रहे दिव्यांगों व दो साल से धरना दे रहे बर्खास्त पीटीआई के बीच पहुंच उनकी मांगों को उठाने की बात कहने के साथ ही कहा कि आज प्रदेश में व्यापारी, किसान, मजदूर, शहरी, ग्रामीण सहित हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। इसीलिए धरने-प्रदर्शनों पर बैठा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के नाम पर बुजुर्गो की पेंशन प्रदेश में काटी जा रही है।
पहचान पत्र व राशन कार्ड को लेकर आमजन के सरकारी दफ्तरों के चक्कर कटवाएं जा रहे है। यह मांग वे विधानसभा में भी उठा चुके है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ईवेंट मैनेजमेंट की सरकार है तथा प्रदेश का कर्जा बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम जनता की आवाज उठाना है। उन्होंने विधानसभा में गन्ने के भाव बढ़ाने की बात कही। भाजपा सरकार द्वारा वर्तमान गन्ने की फसल को लेकर एक रूपया भी दामों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई।
भिवानी में धरने पर बैठे पटवारी व कानूनगो, दिव्यांग व बर्खास्त पीटीआई के धरने को दिया समर्थन
पत्रकारों द्वारा खेल मंत्री के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है कि एक महिला कोच ने खेल मंत्री पर आरोप लगाए है। वे जब तक पीड़िता से बात नहीं कर लेते, कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। हालांकि भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मंत्री पद पर रहते हुए फेयर जांच नहीं हो सकती। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में दूसर चरण की यात्रा 6 से 11 तारीख तक रहेगी। जिसके बाद यह यात्रा पंजाब की तरफ प्रस्थान करेगी। इस यात्रा को लेकर वे विभिन्न जिलों में कांग्रेस कार्यकतार्ओं को लांबंद्ध करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष के साथ पहुंच रहे है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।