IPL 2024, CSK vs RCB: नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ हुआ। आईपीएल 2024 के पहले मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया। बैंगलोर के कैप्टन फाफ डू प्लेसी ने आते ही कोहराम मचाना शुरू कर दिया। कप्तान ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन ठोके। डू प्लेसी ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को नानी याद दिला दी। उन्होंने चाहर के एक ओवर में चार चौके जड़ दिए। CSK vs RCB
पावरप्ले के अंदर ही डू प्लेसी ने दीपक चाहर को टारगेट करते हुए उनके एक ही ओवर में चार चौके जड़ दिए। डू प्लेसी शायद पहले ही सोच के आए थे जिन्होंने आते ही अपनी शानदार लय दिखाई। पहले ही ओवर में उनके द्वारा जमाए गए चौके ने यह दर्शाया दिया था। बाद में दूसरे ओवर में फाफ ने तुषार देशपांडे के खिलाफ भी दो चौके जमाए। अब बारी आई तीसरे ओवर की, जिसमें आरसीबी के कप्तान ने चाहर की गेंदों पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए एक के बाद एक चार चौके जड़कर उन्हें नानी याद दिला दी। चाहर के इस ओवर से फाफ ने 17 रन जोड़े। CSK vs RCB