फ्लोर टेस्ट से पहले फडणवीस का इस्तीफा

Maharashtra politics drama

महाराष्ट राजनीति ड्रामा : भाजपा विधायक कालिदास कोलंबर बने प्रोटेम स्पीकर

  •  अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

  •  उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ

मुंबई (सच कहूँ न्यूज)।  महाराष्ट्र में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना (Maharashtra politics drama) की एकजुटता के आगे भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने के चौथे दिन ही उसके मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिससे उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना की एकजुटता के आगे भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने के चौथे दिन ही उसके मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिससे उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

-उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए बुधवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने के निर्देश देने के बाद तेजी से बदले घटनाक्रम में पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद फडणवीस ने अपने इस्तीफे की घोषणा की।

  • इसके बाद उन्होंने राजभवन जा कर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
  • गत शुक्रवार को कांग्रेस ,राकांपा और शिवसेना के बीच सरकार के गठन की सहमति बन जाने की खबर आई थी
  •  इन दलों के सरकार बनाने की चर्चा शुरू हो गयी थी
  • लेकिन अगली सुबह ही राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया
  • और राज्यपाल ने फडनवीस को मुख्यमंत्री पद तथा पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी।
  • अजित पवार के इस कदम से भौचक्का उनके चाचा और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा
  • कि यह फैसला पार्टी का नहीं है और उन्होंने पार्टी विधायकों को एक जुट करना शुरू किया
  •   शाम तक ज्यादातर विधायक उनके साथ आ खड़े हुए।

162 विधायकों की परेड से विपक्ष ने दिखाया था दम

यही नहीं अगले कुछ घंटों बाद ही शरद पवार ने शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने पास नंबर होने का दावा किया। शनिवार शाम तक ही शरद पवार ने भतीजे अजित पवार के साथ माने जा रहे उन करीब एक दर्जन विधायकों में से आधे लोगों को अपने खेमे में बुला लिया था। इसके अलावा, सोमवार को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने जब मुंबई के एक होटल में 162 विधायकों की परेड कराई तो अजित पवार को छोड़ कर एनसीपी के सभी विधायक मौजूद थे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने  ठोकी आखिरी कील

तब से ही माना जा रहा था कि अब देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के लिए बहुमत साबित बेहद कठिन होगा। दोनों नेताओं की मुश्किलों में आखिरी कील ठोंकने का काम सुप्रीम कोर्ट ने किया, जब उसने बुधवार को ही फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया। शीर्ष अदालत के फैसले के कुछ देर बाद ही अजित पवार ने सीएम को इस्तीफा दे दिया और फिर देवेंद्र फडणवीस ने भी पद त्याग दिया। इस तरह महाराष्ट्र में शनिवार से शुरू हुए नाटकीय घटनाक्रम का इस्तीफों के साथ पटाक्षेप हो गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।