Mandi Killianwali factory explosion: फैक्ट्री विस्फोट में तीन महिलाएं झुलसी
डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। डबवाली के साथ लगते पंजाब के मंडी किलियांवाली (Mandi Killianwali) इलाके में एक मेहंदी बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद वहां आग लग गई। हादसे में वहां काम कर रही तीन महिलाएं जख्मी हुई है। जानकारी के मुताबिक किलियांवाली बस स्टैंड के सामने वाली गली में रघुकुल खादी ग्रामोद्योग नामक एक मेहंदी बनाने की फैक्ट्री है। आज जब इस फैक्ट्री में काम चल रहा था तभी दोपहर के समय अचानक फैक्ट्री में एक विस्फोट हुआ और इसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। Punjab News
विस्फोट के बाद आग लगने की वजह से अफरातफरी मच गई और वहां काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान वहां काम करने वाली तीन महिलाएं विस्फोट की चपेट में आ गई और आग लगने की वजह से झुलस गई। उन्हें इलाज के लिए पहले डबवाली के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और फिर वहां से बठिंडा रेफर कर दिया गया। फैक्ट्री में आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पंजाब पुलिस के अधिकारी भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस फैक्ट्री में हुए धमाके के कारणो की जांच करने में जुटी है। Punjab News
Viral Video: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला, चौंकाने वाली वीडियो जारी!