सुविधा : ATM के शुभारंभ से गाँववासियों को राहत

Abohar

वरियाम खेड़ा में 10 वर्षों बाद खुला एटीएम

सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा
अबोहर। उपमंडल के गाँव वरियाम खेड़ा के एचडीएफसी बैंक में मंगलवार को ATM मशीन का शुभारंभ किया गया। बैंक शाखा मैनेजर अंकित तनेजा ने विशेष बातचीत दौरान बताया कि बैंक में एटीएम मशीन नहीं होने के कारण सहित आस-पास क्षेत्र के लोगों को रुपए लेने के लिए कई समय तक बैंक में खड़ा रहना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आसपास के गाँवों में भी कोई एटीएम मशीन नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को शहर जाना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि अब गाँव वरियाम खेड़ा सहित आस-पास क्षेत्र के गाँवों के उपभोक्ताओं को अब रुपए लेने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे तथा एटीएम मशीन से ही उपभोक्ताओं को रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ATM मशीन लगाने के लिए उपभोक्ताओं की लंबे समय से मांग अब पूरी हुई है। एटीएम खुलने का समय बैंक खुलने के समय का ही रहेगा जिसका समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक का रहेगा।

उन्हें यहां ज्वाइन किए 1 साल हुआ तभी से वे इसके लिए प्रयासरत थे कि लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए। इसलिए उन्हीं में से एक आज एटीएम का शुभारंभ हुआ है। हालांकि ब्रांच के शुरु होने के 10 वर्ष बीत चुके है। उधर गाँव के सरपँच सुधीर भादू व सरपँच प्रतिनिधि अमित (मीतू भादू ), इन्द्रसेन श्योराण, राजपाल सांगवाल, जसवंत जस्सी शर्मा, प्रेम सोनी, मनोज सोनी, डॉ. कुलजीत चौधरी पट्टी सदीक, विकास भादू शेरगढ़ आदि ने भी बैंक प्रबंधन का इस पर आभार जताया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।