बरनावा। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि क्या आप पूरी दुनिया को खुश कर सकते हैं? अजी छोड़िए, घर के पाँच-चार मैंबर होते हैं वो नहीं खुश हो पाते, दुनिया तो बाद की बात है। बड़ा मुश्किल है सबको खुश कर पाना। सबकी सोच अलग-अलग, विचार अलग-अलग, इगो अलग-अलग। क्या पता किसकी इगो कब हर्ट हो जाए? और लेने के देने पड़ जाएं। इसलिए पहले धर्मों में लिखा है कि पहले तोलो, फिर बोलो, संयम, यहां भी संयम आ गया।
फटाक से कोई बात ना कहो किसी को गलत, कोई आपको आकर ये कहता है कि फलां आदमी ने आपके बारे में गलत बोला और आप चढ़ दौड़ते हैं राशन पानी लेकर, ये गलत है। हो सकता है बताने वाला आपको लड़ाना चाहता हो, हो सकता है बताने वाले का आपको लड़ाकर अपना उल्लू सीधा करने का कोई तरीका हो, इसलिए संयम से सुनो, संयम धारण करो, उस दिन मत पूछो, अगले दिन जाकर उससे पूछो कि क्या आपने मुझे ऐसा कहा? अगर कहा तो क्यों? प्यार से, मोहब्बत से बात को निपटा लो। एक दिन दे दोगे अपने आप को तो आपका पारा जो ऊपर चढ़ रहा था, नैच्युरली काफी हद तक काफी नीचे आया होगा, जब बात करने जाओगे।
जब ताजा-ताजा बताता है आपके बारे में, कि फलां आदमी ने आपको गलत कहा, तो पारा एकदम, वो पक्षी सा होता है ना यूं चोंच मारने वाला, उसके ऊपर पारा चढ़ जाता है, ऐसे हो जाता है आपके साथ भी। इसलिए संयम ज़िंदगी में अपनाना बहुत जरूरी है। ये ही हमारे धर्मों में गहना बताया है। ये बहुत बड़ा गहना है और हर भक्त इसे पहने रहना चाहिए। एकदम सुर्इं ना उठाया करो, संयम रखा करो, अगर आप भक्त कहलाते हो, सभी धर्मों के भक्तजनों से हम कह रहे हैं कि अगर आप वास्तव में भक्ति करने वाले हो तो संयम आपका सबसे बड़ा गहना होना चाहिए और हमारे सारे धर्मों में ये लिखा मिलता है।
सभी धर्मों के पाक-पवित्र ग्रन्थों में, पीर-पैगम्बर, ऋषि-मुनि, गुरु साहिबान, संत सभी ने ये सार लिखा है कि आने वाली ज़िंदगी मनुष्य सुखमय तरीके से जी सके। इसलिए संयम रखना बेहद जरूरी है। जो संयम रखते हैं, उनके घरों में भी खुशी रहती है। और एक होते हैं कि सुनते ही भड़क जाते हैं, नहीं, ये थोड़ा सा आत्मबल की कमी को दर्शाता है। पहले पूरी बात सुनो, थोड़ा सा पॉज लो, कहने का मतलब विचार करो, यार इसका मतलब क्या है? कोई नहीं कहेगा कि आप चुप क्यों रहे बल्कि लोग खुश होंगे कि यार ये ध्यान से सुनता है, फिर विचारता है, फिर रिजल्ट देता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।