रोजाना मिल रहे 500 से अधिक मरीज | Eye Flu
सरसा (सच कहूँ/रविंद्र रियाज)। बरसात का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियों को भी लेकर आता है। क्योंकि इस मौसम में बैक्टीरिया ज्यादा मात्रा में पनपते हैं। जहां लोग एक तरह बाढ़ एवं मानसून बरसात से परेशान है वहीं, दूसरी और उमस भरे इन दिनों में बीमारियां भी बढ़ने लगी है। इनमे से ही एक बीमारी है आई फ्लू। लंबे समय बाद इस बीमारी ने फिर से लोगों की आखों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिससे पीड़ित लोगों को काफी समस्या आ रही है। बात अगर जिला सरसा की करें तो औसतन रोजाना 500 मरीज आई फ्लू के देखने को मिल रहे है। Sira News
तेजी से बढ़ने लगे सरसा में मरीज
लोगों में बढ़ रहे आई फ्लू (Eye Flu) के मामले सरसा शहर में तेजी से बढ़ने लगे है। आखों के इन मरीजों में आँखे लाल होना, आखों में जलन, दर्द और लालपन जैसे लक्षण पाए जा रहें है। आई फ्लू बीमारी का बढ़ना कहीं ना कहीं बाढ़ और बरसात का होना भी कारण माना जा रहा है। बहरहाल आई फ्लू बीमारी लंबे समय बाद फिर से लौटी है ऐसे में इस बीमारी से बचने से लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा बढ़ रहा आई फ्लू : सिविल सर्जन
वहीं बढ़ते आई फ्लू (Eye Flu) के मामलों को लेकर जब जिला के नागरिक अस्पताल ने सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र भादू से बातचीत करी तो उन्होंने बताया की मानसून के दिनों में जब वातावरण में नमी आती है या फिर आस-पास पानी रुकने के कारण लोगों की आँखों में हर साल इस तरिके के लक्षण बढ़ते है लेकिन इस बार आई फ्लू के केस जिले में पिछले साल के मुकाबले अधिक आ रहे है।
उन्होंने बताया की पिछले कई दिनों जिला स्वास्थ्य विभाग प्रतेयक इलाकों में हमारी मोबाइल यूनिट हमारे हेल्थ वर्कर अलर्ट मोड़ पर है और लोगों को आई फ्लू के बचाव के बारे में जागरूक कर रहें है। इस मौके पर सिविल सर्जन ने जिला वासियों से अपील करी लोग इस बीमारी हो हल्के में ना ले जिन मरीजों को आई फ्लू है वो काला चश्मा पहनकर रहें पीड़ित मरीजों से साथ कपड़ा, बर्तन इत्यादि आपस में शेयर न करें।
बाइट : महेंद्र भादू (सिविल सर्जन)
यह भी पढ़ें:– फोनपे ने ऐप पर लॉन्च किया आयकर भुगतान फीचर