जी 20 देशों के कृषि मंत्रियों की असाधारण बैठक

Agriculture Ministers

नई दिल्ली। जी-20 देशों के कृषि मंत्रियों ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की पृष्ठभूमि में खाद्य अपव्यय और नुकसान से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग करने और सीमाओं के पार भी खाद्य आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया है। जी 20 देशों ने खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए एक साथ काम करने, सीखे गए सर्वोत्तम अभ्यासों और अनुभवों को साझा करने, अनुसंधान, निवेशों, नवाचारों तथा सुधारों को बढ़ावा देने का भी संकल्प किया, जो कृषि और खाद्य प्रणालियों की स्थिरता और लचीलापन में सुधार करेंगे।

जी-20 देशों की मंगलवार को हुई असाधारण बैठक में इस महामारी पर नियंत्रण के लिए सख्त सुरक्षा और स्वच्छता उपायों पर विज्ञान आधारित अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देश विकसित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई। कोविड-19 से निपटने के लिए जी 20 देशों के कृषि मंत्रियों की हुईं इस असाधारण बैठक में खाद्य सुरक्षा, संरक्षा और पोषण पर इस महामारी के प्रभाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान खाद्य अपव्यय एवं नुकसान से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का संकल्प लिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।