महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर लगे आरोप से उद्धव सरकार का चेहरा बेनकाब : रविशंकर

Ravi Shankar Prasad

पटना (एजेंसी)। केंद्रीय विधि मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने जिस तरह से महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया है उसके बाद लूट की महाआघाड़ी उद्धव सरकार का असली चेहरा उजागर हो गया है और उनकी पार्टी ऐसी सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करेगी। प्रसाद ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है।

पत्र में गृह मंत्री देशमुख को लेकर जो आरोप लगाए गए हैं उसके बाद उद्धव सरकार की असली सच्चाई लोगों के सामने आ गई है कि किस तरह से सरकार में बैठे मंत्री पुलिस के जरिए धन उगाही का काम करने में लिप्त हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस घटना में जिस पुलिस अधिकारी सचिन वझे पर आरोप लगे हैं वह कई वर्षों तक नीलंबित थे और उसका निलंबन कोरोना काल में वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि इस अधिकारी को पुलिस विभाग में एक बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।