ठाणे ।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे महाराष्ट्र के ठाणे में फिर एक बार भारी मात्रा में विस्फोट बरामद होने का मामला सामने आया है । छापे के दौरान ठाणे पुलिस को 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 9 डेटोनेटर मिले हैं। इस मामले में 3 लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। फिलहाल पुलिस और एटीएस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी डीआर स्वामी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर रविवार रात 2 बजे ठाणे पुलिस, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुम्ब्रा इलाके में एक घर पर छापा मारा था। इस छापे में 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 9 डेटोनेटर बरामद हुए हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह एक्सप्लोसिव क्यों जमा किया गया था।
गोदाम में रखा गया था विस्फटोक
यह संयुक्त कार्रवाई एक खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी जिसमें कहा गया था मुंबरा के कौसा में एक गोदाम में भारी मात्रा में विस्फोटक पड़ा है। जिसके बाद आरपीएफ, क्राइम ब्रांच मुंबई, एटीएस ने इस गोदाम पर छापा मारा और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर लिया।
- गौरतलब है कि मुंबई और उसके आस पास के इलाके में विस्फोटक मिलने की घटनाएं ज्यादा सामने आने लगी है।
- गत अप्रैल में सीपीआई के दफ्तर के पते पर आये एक पार्सल में विस्फोटक, डेटोनेटर, बैटरी और एक धमकीभरा पत्र मिला था।
- पिछले साल, शहर के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और जर्नलिज्म कॉलेज को भी ऐसे ही पार्सल मिले थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।