श्रीगंगानगर। बुधवार देर रात जारी हुए नीट-2023 (Neet Result) के परिणाम में परफेक्टियंस ने एक बार फिर परफेक्ट एजुकेशन (Perfect Education) का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। संस्थान की श्रेया गर्ग ने देश भर में एआईआर 327 प्राप्त की है। श्रेया ने 720 में से 700 अंक प्राप्त किये व सामान्य-ईडब्ल्यूएस वर्ग में 21वां रैंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डॉ. के.एस. कामरा के सुपुत्र ओजस्वी कामरा ने देश भर में 720 में से 690 अंक प्राप्त कर एआईआर 827 प्राप्त की है। इसी के साथ संस्थान के कुल 40 में से 25 विद्यार्थियों ने नीट क्वालीफाई किया है एवं इनमें से 13 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किये है।
5 विद्यार्थियों ने नीट कॉलेज प्रवेश के लिए साबित की दावेदारी | (Neet Result)
इनमें 5 विद्यार्थियों ने 650 से अधिक अंक प्राप्त कर नीट कॉलेज प्रवेश के लिए अपनी दावेदारी साबित की है। इनमें जान्हवी कटरिया ने सामान्य वर्म में एआईआर 1847, पुनित कुमार ने सामान्य-ईडब्ल्यूएस वर्ग में एआईआर 490, कोमल वर्मा ने ओबीसी वर्ग में एआईआर 2532 प्राप्त की। (Neet Result 2023)
इसी के साथ इस सूची में निष्ठा गर्ग सामान्य वर्ग एआईआर 6871, जान्हवी ओबीसी वर्ग एआईआर 6526, हिमांशु मित्तल सामान्य-ईडब्ल्यूएस वर्ग एआईआर 1992, कशिश टांटिया सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग में एआईआर 2561, हीना सैनी ओबीसी वर्ग में एआईआर 9073, सानिया सामान्य-ईडब्ल्यूएस वर्ग एआईआर 3548, मिताली मक्कड़ सामान्य वर्ग में 11776, कुणाल बोथरा सामान्य वर्ग में एआईआर 11952, प्राप्त कर शामिल है।
संस्था निदेशक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शुभकामनायें दी
इस अवसर पर संस्था निदेशक श्री पवन कुमार कुक्कड़ ने नीट-2023 (Neet Result) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का अभिवादन किया व सबको शुभकामनायें दी। इस अवसर पर निदेशक महोदय ने जूनियर्स को इन सफल विद्यार्थियों से प्रेरित होकर मेहनत करने की सीख दी व सोशल मीडिया व मोबाईल फोन से दूर रहने को कहा।
उनके अनुसार हर सफल विद्यार्थी ने भी कभी न कभी पढ़ाई मे कठिनाईयों का सामना किया है। लेकिन जो सभी कठिनाइयों को पीछे छोड़ केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित रखते है, उनकी कठिनाइयां धीरे-धीरे खुद ही समाप्त हो जाती हैं। उन्होनें बच्चों को एक प्रेरणादायी वाक्य से मन और लगन से पढ़ने का संदेश दिया, सोचा है तो पूरा होगा, बस शुरू आज से करना होगा। तुझे दुनिया से बाद में, पहले खुद से लड़ना होगा। सफल विद्यार्थियों का पुष्पमाला से अभिवादन किया। इस अवसर पर सभी सफल विद्याथियों ने अपने जूनियर्स को टिप्स दिये।
सफल विद्याथियों ने अपने जूनियर्स को दिये टिप्स | (Neet Result 2023)
श्रेया गर्गः- मैं अपनी सफलता का श्रेय परफेक्ट एजुकेशन टीम व अपने माता-पिता को देना चाहती हूँ। अपने टीचर्स को फॉलो करें। परफेक्ट में मुझे हर तरह की सपोर्ट मिली। कोविड के दौरान भी ऑनलाइन इंटरेक्टिव क्लासेज, ऑनलाइन टेस्ट, डाउट सेशन नियमित रूप से हुए। अंतिम समय में हमने लगातार फुल टेस्ट दिये जिससे कि फाइनल पेपर में हमें टाइम मैनेज करना और पेपर करने के सीक्वेंस को डिसाइड करने में बहुत मदद मिली।
ओजस्वी कामराः- मैं अपनी सफलता के लिये अपने माता-पिता व परफेक्ट एजुेकेशन की टीम को धन्यवाद करना चाहता हूँ। मैं अपने जूनियर्स को यही कहना चाहता हूँ कि हर चैप्टर की थ्योरी शुरू से ही अच्छे से याद करो। जो भी होमवर्क क्लास में दिया जाता है, उसे नियमित तौर पर पूरा करो।
जो भी प्रश्न ना हो पायें, उन्हें अगले दिन टीचर से समझ लें। ये डाउट ही आपके टॉपिक को नॉर्मल से एक्सीलैंट बनाते हैं। परफेक्ट में मेरे सारे डाउट्स सॉल्व करवाये जाते थे। कोविड के दौरान जब सब ऑनलाइन था तब भी टीचर्स ने व्हाटसएप पर या जूम इंटरेक्टिव क्लासेज पर डाउट सॉल्व किये व रेगुलर क्लासेज ली। जिससे हमारा समय बिल्कुल बर्बाद नहीं हुआ। एक ही मैटिरियल को बार-बार रिवाइज करें। मल्टीपल सोर्सेज पर ना जायें। सोशल मीडिया छोड़ दें।
कोमल वर्माः- मैं मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, परफेक्ट एजुकेशन और मेरी मेहनत को देना चाहती हूँ। मैं जूनियर्स को यही कहूंगी कि हार मत मानो। तुम्हें लगेगा की वर्क प्रेशर ज्यादा है, काम नही हो रहा, पर तुम लगे रहो। रोज का काम पूरा करने की पूरी कोशिश करो। टीचर्स से गाइडेंस लो। अपने टीचर्स को फॉलो करो। सोशल मीडिया से दूर रहो। परफेक्ट ने आखिरी तक सिलेबस पूरा होने के बाद भी हमारी पूरी मदद की। लास्ट में रिवीजन के लिये बहुत सारे प्रश्न बैंक दिये गये। उनके रोज डिस्कशन होते थे। जिससे कि धीरे-धीरे हमारे टॉपिक स्ट्रांग होते गये।
पुनीत कुमारः- मैं अपने गुरुजनों व अपने माता-पिता का बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ। मैं जूनियर्स से बस यही कहूंगा कि अपने टीचर्स पर आंख बंद करके भरोसा करें और जैसा वे कहें वैसे ही पढ़ाई करते जायें। छुट्टी ना लें, रेगुलर रहें एवं आखिरी तक रिवीजन करते रहें। Neet Result