अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान में कराची के कैदाबाद इलाके में एक शक्तिशाली विस्फोट कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी तथा 10 अन्य घायल हो गये। जियो टीवी टीवी रिपोर्ट के हवाले से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कराची के कैदाबाद इलाके में एक पुल के नीचे विस्फोट हुआ। पुलिस विस्फोट की प्रकृति और कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
घायलों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है। शक्तिशाली विस्फोट के बाद आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई, विस्फोट की आवाज को दूर से सुना जा सकता था। सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने इस घटना को लेकर सिंध पुलिस के अतिरिक्त महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। सुरक्षा कर्मियों ने विस्फोट के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।