सीआरपीएफ जवानों की विशेष ट्रेन में विस्फोट, छह घायल

जवान के हाथ से डेटोनेटर बॉक्स छूटने से हुआ हादसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में धमाका होने से सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। विस्फोट का कारण शिफ्टिंग के दौरान डेटोनेटर बक्से में हुए विस्फोट को बताया जा रहा है। रायपुर पुलिस ने चार जवानों के घायल होने की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवान विशेष ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। साढ़े छह बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी। तभी शिफ्टिंग के दौरान एक जवान के हाथ से डेटोनेटर बॉक्स छूट गया और उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में 6 जवान घायल हुए। हवलदार विकास चौहान की हालत गंभीर बताई है। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा शामिल हैं। सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी निजी अस्पताल पहुंचे हैं।

रायपुर पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ जवानों को जम्मू ले जाने के लिए 22 बोगियों की ट्रेन को बुक किया गया था। ट्रेन के बोगी नंबर नौ की गेट के पास डमी कारतूस डेटोनेटर से भरा बॉक्स जवान के हाथ से छूट गया। इसकी वजह से ब्लास्ट हुआ। जिस जवान के हाथ से बैग छूटा वही जवान ज्यादा घायल हुआ है। पुलिस ने चार जवानों के घायल होने की पुष्टि की है।

विस्फोट होने के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद ट्रेन को सुबह करीब 7:15 बजे रवाना कर दिया गया। ब्लास्ट की चपेट में किसी आम नागरिक के आने की सूचना नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।