Explosion in Andhra Pradesh : फार्मा रिएक्टर में विस्फोट, 17 लोगों की मौत, 20 घायल

Andhra Pradesh Explosion
Explosion in Andhra Pradesh : फार्मा रिएक्टर में विस्फोट, 17 लोगों की मौत, 20 घायल

Explosion in Andhra Pradesh : अनकापल्ली (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में फार्मा इकाई विस्फोट से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हैं। यह विस्फोट यहां बुधवार को स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईजेड) अच्युतापुरम स्थित एसिएंशिया एडवांस्ड साइंसेज फार्मास्युटिकल कंपनी के प्लांट में हुआ। सभी मृतक और घायल यूनिट के कर्मचारी थे। हादसे के दौरान झुलसे श्रमिकों का अनकापल्ली और विशाखापत्तनम के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। Andhra Pradesh Explosion

सीएम ने उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश | Andhra Pradesh Explosion

घटना के वक्त फार्मा कंपनी में करीब 250 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू मृतकों के परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने और घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अच्युतापुरम जाने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। Andhra Pradesh News

‘‘अनकापल्ली में एक फैक्ट्री में हुए हादसे में लोगों की मृत्यु से आहत हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।’’ Andhra Pradesh Explosion
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

School Holidays: मुख्यमंत्री ने की स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा!