विस्फोट से ढह गए दो मकान
बीकानेर: बीकानेर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग से हुए धमाकों से दो मकान ढह गए। आग इस कदर भयावह है कि दूर-दूर तक आग की लपटें और धुआं के गुबार दिखाई दे रहे हैं। इस हादसे में 1 महिला समेत 5 की मौत हो गई है।
इनके अलावा करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। बीकानेर के सोनगिरी कुआं स्थिति एक पटाखा फैक्ट्री में अभी कुछ देर पहले विस्फोट हो गया।
तेजी से लगी आग से फैक्ट्री में मौजूद पटाखों और बारूद के ढेर में विस्फोट इतनी तेज थे कि आसपास के दो मकान ढह गए।इन मकानों में दबने व फैक्ट्री समेत आसपास के क्षेत्र में दबने या आग लगने से 5 की मौत हो गई है।
करे इलाके में जिंदा जल गए लोग
- यह फैक्ट्री संकरे इलाके में है, जिसमें यह आग लगी है।
- अभी तक इस आग वाले इलाके में दमकल नहीं जा पाई है क्योंकि यह बेहद संकरा इलाका है।
- यहां लोगों का खासा आक्रोश है।
- इसमें आग के बाद धमाकों के बीच बड़ी संख्या में लोग जल गए हैं, जिन्हें अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।
- यहां मरने वालों में दो लोग तो जिंदा ही जल गए।
- यहां सरकार की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम पहुंच चुकी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।