आधी रात को रेलगाड़ी रोककर घायलों को इलाज के लिए करवाया अस्पताल में दाखिल | Ludhiana News
खन्ना/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Punjab Train Blast: फतेहगढ़ में सरहन्द रेलवे स्टेशन नजदीक देर रात लखनऊ जा रही एक ट्रेन में धमाका हो गया, जिस कारण एक महिला सहित 4 जने घायल हो गए। धमाके की सूचना मिलते ही ट्रेन को रोक कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। जब ट्रेन सरहन्द के पास पहुंची तो गाड़ी के पीछे एक जनरल बोगी में धमाका हो गया। धमाके के कारण बोगी में धूंआ फैल गया। Ludhiana News
धमाके की अवाज सुनते ही यात्री अपनी जान बचाने के लिए प्रयास करने लगे। इस दौरान किसी ने धीमी रफ्तार से चल रही ट्रेन में से छलांग लगा दी तो किसी ने एमरजैंसी खिड़की से अपने आप को बचाने की कोशिश की। रेलवे अधिकारियोंं ने सरहन्द स्टेशन पर ट्रेन रोक कर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया व करीब आधे घंटे बाद ट्रेन रवाना हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी डीएसपी जगमोहन सिंह ने टीम सहित बचाव कार्य शुरु कर दिए व घटना की जांच शुरु कर दी।
बालटी में रखे पटाखों में लगी आग से हुआ हादसा | Ludhiana News
जांचकर्त्ता अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक व्यक्ति बालटी में पटाखे रखकर ले जा रहा था, जिनमें ट्रेन में बिजली के शॉटसर्किट से आग लग गई व धमाका हो गया। धमाके में घायल हुए लोगों की पहचान संगीता कुमार, निवासी भोजपुर पीरू के अलावा अजय कुमार, सोनू कुमार, निवासी बिहार व आशूतोस, निवासी यूपी के तौर पर हुई है, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Fire: गुरुग्राम में गत्ता गोदाम में लगी भयंकर आग