फिरोजाबाद । सोमवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे पटाखों में अचानक आग लग गई। तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में खिड़की दरवाजे टूट गए और दीवारों में दरारें तक पड़ गईं। इस घटना में दो बच्चे, एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई । रात भर मलबे के नीचे दबे घायलों को जेसीबी मशीन ने निकाला गया। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा में रात करीब 10.30 बजे करीब नेशनल हाईवे पर नौशहरा में एक मकान के अंदर रखे हुए पटाखों में अचानक आग लग गई। पटाखों में आग लगने से तेज विस्फोट हुआ और तेज धमाके की आवाज के साथ्ज्ञ ही आसपास के मकानों की दीवारें गिर गईं। कई मकानों में दीवार में दरार आ गईं। आसपास के चार मकानों की दीवार गिर गईं। अन्य मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान के अंदर लकड़ी के बेड बनाने वाले एक परिवार की मीरा देवी (52 साल ) निवासी नौशहरा, संजना, दीपक और राकेश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां मीरा देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही गौतम, अमन , इच्छा तथा डेढ़ साल के बच्चे बेटू निवासी नौशहरा की मौत हो गई। जबकि अन्य का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार समेत अन्य पुलिस फोर्स बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गया है। इधर रात साढ़े 12 बजे के करीब आईजी जोन आगरा दीपक कुमार भी मौके पर आ गए । पूरी रात पुलिस टीम राहत बचाव कार्य में जुटी रही तथा दिन में भी बचाव कार्य जारी है । वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए पहुंच गई है। लोगों ने बताया कि भूरे निवासी शिकोहाबाद द्वारा प्रेम सिंह के मकान में काफी समय से पटाखों का गोदाम बना रखा था। इधर घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक अन्य मकान में भी पटाखों का जखीरा प्रशासन को मिला है । वहीं पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।