यूथ वीरांगनाओं ने सार्वजनिक पार्कों व सडक़ किनारे रोपे पौधे | Hanumangarh News
World Environment Day 2024: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को यूथ वीरांगनाओं की ओर से पर्यावरण संरक्षण के तहत टाउन शहर के सार्वजनिक पार्कों व अम्बेडकर कॉलोनी रोड पर 25 पौधे लगाकर उनकी देख-रेख की जिम्मेदारी ली गई। इसके साथ आमजन को नि:शुल्क पौधे बांटकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया। कपड़े से निर्मित थैलों का वितरण भी आमजन को किया गया। यूथ वीरांगना मीनाक्षी ने आमजन को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। Hanumangarh News
उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का नतीजा भीषण गर्मी के रूप में देखने को मिल रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि हर व्यक्ति को हर खुशी के मौके पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। पर्यावरण से ही देश का भविष्य है। अगर हम पर्यावरण के प्रति जागरूक होते हैं तभी प्रकृति का बचाव संभव है। यूथ वीरांगना रजनी ने कहा कि मानव की गलतियों से आज दुनिया में पर्यावरण संकट खड़ा हो गया है।
पर्यावरण संकट को कम करने के लिए हम सभी को संयुक्त प्रयास करना होगा। यूथ वीरांगनाओं ने इस मौके पर मौजूद आमजन को पौधे लगाने, पानी बर्बाद नहीं करने, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने तथा विद्यालय व घर के आसपास गंदगी के विरुद्ध अभियान चलाकर सफाई करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर कंचन, सरोज, दीया, ऐशना, ममता, सुमन, रीया, रीमा सहित कई अन्य यूथ वीरांगनाएं मौजूद थीं। Hanumangarh News