Food Safety Department Raid : डेयरी-किरयाना स्टोर पर मिले एक्सपायरी तिथि के खाद्य पदार्थ

Hanumangarh News
Food Safety Department Raid : डेयरी-किरयाना स्टोर पर मिले एक्सपायरी तिथि के खाद्य पदार्थ

खाद्य सुरक्षा दल ने मौके पर करवाए नष्ट | Hanumangarh News

Food Safety Department Raid : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने ‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ (Shudh Aahar, Milawat Par Vaar) के तहत शनिवार को जंक्शन में सूरतगढ़ रेलवे फाटक पर स्थित डेयरी व किरयाना स्टोर पर कार्रवाई करते हुए अवधिपार खाद्य पदार्थ मौके पर नष्ट करवाए। डेयरी से गाय के दूध का सैम्पल लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान एवं जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में शुद्ध आहार, मिलावट पर वार के तहत कार्रवाई की जा रही है। Hanumangarh News

इस कड़ी में शनिवार को जंक्शन में सूरतगढ़ रेलवे फाटक के पास स्थित इमाम डेयरी का निरीक्षण कर गाय के दूध का सैम्पल लिया गया। इसके साथ ही डेयरी से अवधिपार मिले बिस्किट, मोमस मैजिक बटर, ब्रेड, मोमस मैजिक काजू बादाम व भुजिया को मौके पर नष्ट करवाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद राजकुमार किरयाना स्टोर का निरीक्षण किया तो वहां भी अवधिपार खाद्य पदार्थ मिले।

इस पर गाय का घी, लाल मिर्च पाउडर, बेसन, वनस्पति तेल नष्ट करवाया गया। इसके साथ डेयरी व किरयाना स्टोर संचालक को प्रतिष्ठान पर साफ-सफाई रखने व अवधिपार सामग्री विक्रय न की जाए, इसके लिए रोजाना खाद्य सामग्री की तारीख आदि जांचने के लिए निर्देशित किया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके पीछे का मकसद जनता को शुद्ध व अच्छा आहार उपलब्ध करवाना है। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन तेज आँधी के साथ होगी भारी बारिश!