Anganwadi: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दी गई एक्सपायरी डेट की चॉकलेट

Gurugram News
सांकेतिक फोटो

एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, सीडीपीओ बोली, नहीं कोई जानकारी

नूंह (सच कहूँ न्यूज)। Nuh News: जिला के एक आंगनबाड़ी केंद्र में चॉकलेट खाने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबियत खराब हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि जो चॉकलेट बच्चों को दी गई, वे एक्सपायरी डेट की थीं। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एक्सपायरी डेट के पैकेट कब्जे में ले लिए। इस बारे में सीडीपीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। Gurugram News

बच्चों को प्रोटीन देने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में खाने के सामान में कुछ बदलाव किया गया था। बच्चों को प्रोटीन मिल्क बार भी देना तय किया गया। नूंह के खंड पुन्हाना के अंतर्गत गांव जालिका में बच्चों को खाने के लिए चॉकलेट के पैकेट दिए गए। बच्चों ने उत्साह के साथ चॉकलेट खायी जरूर, लेकिन इन चॉकलेट ने बच्चों की सेहत बिगाड़ दी। चॉकलेट खाते ही बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों को उल्टी हुई तो वहां पर मौजूद परिजनों को टेंशन हो गई। गांव के अताउल्ला, अजहरूद्दीन, निसार, नूर मोहम्मद, शबनम व वसीम ने बताया कि चॉकलेट खाते ही बच्चों को उल्टियां होने लगी। तुरंत बच्चों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस मौके पर बुलाई | Gurugram News

इसके बाद चॉकलेट की जांच की गई तो पता चला कि वे एक्सपायरी डेट की थी। उसी वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी।ग्रामीणों के अनुसार प्रोटीन मिल्क बार के बॉक्स पर निर्माण की तारीख 8 नवंबर 2024 लिखी थी और 5 फरवरी 2025 एक्सपायरी डेट थी। । लोगों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस मौके पर बुलाई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आंगनबाड़ी केंद्र से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पहले ही आंगनबाड़ी केंद्र में चॉकलेट पहुंचाई गई थी। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को दी। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी (सीडीपीओ) से इस घटना पर बात की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Telegram: टेलीग्राम के जरिए युवक से ठगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here