नीतिश कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी नदारद

Expansion of Nitish Cabinet, BJP not released

बीजेपी जदयू में दरार: अब भविष्य में मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी जदयू: केसी त्यागी

पटना (एजेंसी)।  बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के गठन के बाद रविवार को पहली बार नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के आठ सदस्यों को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जेडीयू ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट में खुद को शामिल करने से अलग कर लिया था। इसके पीछे कयास ए लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी को केंद्रीय कैबिनेट में सिर्फ एक सीट मिलने से नाराज हैं। नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का खास ख्याल रखा है।

इसमें 75 फीसदी चेहरे पिछड़े समाज से आते हैं। जिन आठ लोगों को मंत्री बनाया गया है इसमें चार पहली बार मंत्री बने हैं जबकि चार पहले भी मंत्री रह चुके हैं। बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में जदयू के नरेंद्र नारायण यादव, संजय झा, डॉ. अशोक कुमार चौधरी, रामसेवक सिंह, श्याम रजक, नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय और बीमा भारती को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि बिहार मंत्रिमंडल में अभी भी तीन पद खाली हैं। इसमें से जेडीयू से एक, बीजेपी से एक और एलजेपी के कोटे से भी एक मंत्री पद की कुर्सी खाली है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।