कपड़े से तैयार किए गए डिजाइनदार थैले-हैंड बैग की लगाई प्रदर्शनी

Hanumangarh News
कपड़े से तैयार किए गए डिजाइनदार थैले-हैंड बैग की लगाई प्रदर्शनी

दीपावली की सजावट का सामान रहा आकर्षण का केन्द्र | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन में अबोहर मार्ग स्थित श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (Sridevi Women’s Polytechnic College) में छात्राओं की ओर से कपड़े से तैयार किए गए डिजाइनदार थैले, हैंड बैग, पोटली, पर्स इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंम विमला चौधरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग थे। महाविद्यालय समिति सदस्यों ने बताया कि प्रदर्शनी बुधवार व गुरुवार को भी सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक जारी रहेगी। प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित थैला खरीद कर पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। Hanumangarh News

इन थैलों के लिए कपड़ा न्यू श्री गणपति एक्सक्लूसिव की ओर से नि:शुल्क प्रदान किया गया है। श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की होनहार छात्राओं ने अपनी कल्पनाशीलता और काबलियत से इन थैलों को सुन्दरता देने का कार्य किया है जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। प्रदर्शनी में दीपावली की सजावट का सामान भी आकर्षण का केन्द्र रहा। पर्यावरण के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए थैले उपलब्ध रहेंगे। प्रदर्शनी में मंजुला गर्ग, सुमन चावला, शर्मिला जांगू, शमशेर सिंह, हेमलता जैन, मधु गर्ग आदि ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– छात्र-छात्राओं के कलात्मक प्रयासों की सराहना