बच्चों की मानसिक क्षमताओं को प्रदर्शित करती है प्रदर्शनी : गौतक
- गाजियाबाद के गौतम पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रर्दशनी “अभिव्यक्ति में छात्र -छात्राओं ने किया अपनी कला का भव्य प्रदर्शन
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह )। गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने भव्य प्रदर्शनी “अभिव्यक्ति) का आयोजन किया। अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने नई -नई तकनीक पर आधारित मॉडल बनाए और उनकी कार्यशैली को भी विस्तार से बताया।
यह भी पढ़ें:– अश्विन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
वार्षिक प्रदर्शनी “अभिव्यक्ति’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने विद्यालय के निदेशक आशीष गौतम, प्रधानाचार्या पूनम गौतम, उप प्रधानाचार्या तनूजा, एकेडमिक हेड चेतन शर्मा की मौजूदगी में दीपप्रज्वलित कर किया। साथ ही गौतम पब्लिक सी० से० स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय आर०बी० गौतम और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय वेदावती गौतम को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। विद्यालय के निदेशक आशीष गौतम ने मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता ,स्मृति चिन्ह भेंटकर और शॉल ओढाकर स्वागत किया।
बच्चे देश का उज्ज्वल भविष्य,जल्द विश्वगुरु बनेगा भारत :श्रीचंद शर्मा
एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने बच्चों द्धारा लगाई गई “अभिव्यक्ति” प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए कहा कि यह बच्चे हमारे भारत देश का भविष्य है और इनकी उत्तम सोच ही भारत देश को सशक्त बनाकर, विश्व गुरु बनने में अहम योगदान देगी।उन्होंने कहा कि मत्वपूर्ण बात यह है कि बच्चों ने इस प्रदर्शनी में टेक्नोलॉजी, रोबोट, अंतरिक्ष, आने वाले कल में पेड़ और जल का महत्व, बैंकिंग, कम्प्यूटर, इंजीनियरिंग, चित्रकला, पेंटिंग और योग को बच्चों ने इस अभिव्यक्ति कार्यक्रम में बखूबी प्रदर्शित किया है। जिसे देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि आने वाले समय मे भारत देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने सभी बच्चों और आयोजको को बधाई दी।
प्रदर्शनी में वस्तु को देखने से उसका प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त होता: पूनम गौतम
प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने कहा कि प्रदर्शनी बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए है। उनकी मानसिक क्षमताओं का प्रदर्शन है अभिव्यक्ति के माध्यम से यह दर्शाया गया। जैसा की हम सब जानते हैं कि किसी वस्तु के बारे में पढ़कर या सुनकर हमें उतना ज्ञान हासिल नहीं हो सकता जितना उस चीज को देखकर प्राप्त कर सकते हैं।किसी वस्तु को देखने से उसका प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त हो जाता है। किसी वस्तु के ज्ञान की वृद्धि के लिए या उसका महत्त्व प्रतिपादित करने हेतु उसको सार्वजानिक प्रदर्शन के लिए रखा जाता है। विविध प्रकार की वस्तुओं को सार्वजानिक रूप से प्रदर्शित करने को प्रदर्शनी कहते हैं।
आजकल राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की भी प्रदर्शनियां लगती हैं। प्रदर्शनी में बहुधा उत्तम श्रेणी की वस्तुएं ही रखी जाती हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी महारत हासिल करने का प्रयास करते करना चाहिए। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रर्दशनी को देखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही उन्होने कहा कि छात्रों की उत्तम शिक्षा के क्षेत्र मे गौतम पब्लिक सी.से. स्कूल बेहतर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
बच्चों को उच्च शिक्षा सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य:तनुजा
विद्यालय के उप प्रधानाचार्या तनूजा ने विधार्थियों के कार्य को सराहा तथा विज्ञान के क्षेत्र मे नई खोज करने के लिए प्रेरित किया साथ ही मेहनत से पढाई कर विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन करने की अपील की विधालय छात्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहा है और हमेशा करता रहेगा क्योंकि आधुनिक एवं उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ अन्य कौशलों के विकास की सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य रहा है कार्यक्रम – अंत में विद्यालय के एकडमिक हेड चेतन शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय के अध्यापकगण की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।
इंटरनेट टोपोलॉजिक्स कम्युनिकेशन का बेहतरीन प्रदर्शन
दसवीं क्लास की छात्रा गरिमा शर्मा और तहमीना अंसारी ने इंटरनेट टोपोलॉजिक्स कम्युनिकेशन का बेहतर इस्तेमाल किया । इस्तेमाल कैसे करे यह भी बखूबी समझाया। गरिमा शर्मा और तहमीना अंसारी ने टोपोलोजी के 5 टाइप प्रदर्शित किए ।जिनमे स्टार,रिंग,बूस्ट, नेश,ट्री के जरिए प्रदर्शित किया कि कैसे हम एक वायर से आने कम्प्यूटर संचालित कर सकते है। बहेतर टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन की दर्शको ने खूब सराहना की। छात्रों ने हिंदी का स्टॉल लगाकर लोगो को विस्तार से हिंदी भाषा का गूढ़ रहस्य बताया। बच्चों ने स्कूल में अंतरिक्ष के दर्शन कराए और खुद तैयार किया हुआ ड्रोन भी उड़ाया। बच्चों ने अभिव्यक्ति के माध्यम से अपना बेहतर प्रदर्शन प्रदर्शित किया। जिसको खूब सराहा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।