वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में टीम भावना और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन
Annual Sports Competition: सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में जारी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ने बुधवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर लिया। पूरे मैदान में जोश, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला। खिलाड़ियों ने न केवल अपने शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि खेल भावना और अनुशासन का भी परिचय दिया। दूसरे दिन का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह द्वारा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन संबोधन से हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क का माध्यम भी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। Sirsa News
दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें क्रिकेट, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, वॉलीबॉल, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, 110 मीटर हर्डल रेस, बैडमिंटन और डॉज बॉल शामिल रहीं। छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सभी छह हाउस की टीमों ने अपने-अपने प्रदर्शन में श्रेष्ठता दिखाने का भरसक प्रयास किया। क्रिकेट और वॉलीबॉल के मुकाबलों में खिलाड़ियों की रणनीति और फुर्ती ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में छात्रों की ताकत, संतुलन और गति देखने को मिली, जिससे मैदान में प्रतिस्पर्धा का स्तर ऊंचा रहा। बैडमिंटन और डॉज बॉल में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल और भी जोशीला हो गया।
आज होंगे क्रिकेट व वॉलीबॉल के निर्णायक मुकाबले | Sirsa News
आयोजन समिति से कॉच हरचरण सिंह के अनुसार, प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन में क्रिकेट और वॉलीबॉल सहित कई निर्णायक मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में विशेष अतिथियों के शामिल होने की भी संभावना है, जिससे यह दिन और भी खास बनेगा।
उन्होंने आगे कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। यह प्रतियोगिता छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए आयोजित की जाती है। दूसरे दिन की शानदार प्रतिस्पर्धाओं ने पूरे कॉलेज परिसर को खेल ऊर्जा से भर दिया है। दर्शकों और शिक्षकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच और भी बढ़ गया। अब सभी की निगाहें अंतिम दिन के निर्णायक मुकाबलों और पुरस्कार समारोह पर टिकी हैं। Sirsa News
Har Ghar Har Grihini Yojana: 80 हजार 307 परिवारों ने करवाया ‘हर घर-हर गृहिणी योजना’ के तहत पंजीकरण