आबकारी टीम ने अभियान चलाकर पकड़ी कच्ची शराब

Kairana News
Kairana News: आबकारी टीम ने अभियान चलाकर पकड़ी कच्ची शराब

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब के उत्पादन पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से पावटी कलां के जंगल में अभियान चलाया। इस दौरान करीब 60 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 200 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। Kairana News

बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी शामली हुकुम सिंह के निर्देशानुसार कैराना क्षेत्र-2 में तैनात आबकारी निरीक्षक हेमंत पाण्डेय ने टीम के साथ में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान गांव पावटी कलां के जंगल से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। टीम ने मौके से बरामद करीब 200 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया। वहीं, शराब तस्कर टीम के पहुंचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गए। मामले के सम्बंध में अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में हेड कांस्टेबल सचिन चौधरी व नीतू शर्मा तथा कांस्टेबल मनोज राणा शामिल रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Gas Leakage: गैस लीकेज के बाद लगी आग, तीन झुलसे