अनियमितता मामले में आबकारी निरीक्षक निलंबित : धारीवाल

Minister Shanti Dhariwal

राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में दी जानकारी

(Minister Shanti Dhariwal)

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि दौसा जिले के महुवा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग जयपुर-आगरा पर स्थिति हडिया गांव में दुकान आवंटन में अनियमितता के मामले में तत्कालीन आबकारी निरीक्षक लोकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। धारीवाल प्रश्नकाल में आबकारी मंत्री की ओर से विधायक इन्द्रा के प्रश्न का जवाब देते समय बताया कि इस मामले में निरीक्षक के खिलाफ सीसीए नियम-16 के तहत आरोप पत्र जारी किया गया था और अब उसे निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि तत्कालीन दौसा जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीनारायण देवन्दा को भी इस मामले में आरोप पत्र दे दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने सोमवार को इस मामले में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के समय मामले में चौबीस घंटों में कार्रवाई कर सदन को सूचित करने के निर्देश दिए थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।