स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ की बुलाई गई आपात बैठक में प्रकरण को राज्यपाल और शासन को भेजने का प्रस्ताव हुआ पारित | Baraut News
बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। 17 नवंबर से विवि द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम (Exam Schedule) पर स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ ने आपत्ति जताई है। संघ ने 17 नवंबर से होने वाली परीक्षाओ के लिए आपात बैठक बुलाई। संघ अध्यक्ष एडवोकेट नितिन यादव ने कहा की सेमेस्टर परीक्षा के लिए 90 दिवस शिक्षण के होने आवशयक है लेकिन 17 नवंबर से घोषित परीक्षा में किसी भी दशा में यह पूर्ण नहीं किये जा सकते क्योकि अभी तक कॉलेजो और कैंपस में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और अतिरिक्त कक्षा चलाकर भी इनको पूर्ण किया जाना छात्रहित में संभव नहीं है।
विवि अगर अचानक से छात्रों पर पढाई का बोझ डालेगा तो इससे छात्र विचलित होते है और इसका प्रभाव उनके शैक्षिक प्रदर्शन पर पड़ता है। महासचिव डॉ राजीव गुप्ता कहा की छात्रों पर अनैतिक दवाब बनेगा जिससे छात्र हताश होते है ऐसे में किसी अप्रिय घटना के लिए किसका उत्तरदायित्व होगा क्योकि छात्रों में परीक्षा में अपने प्रदर्शन को लेकर संशय है की वो पास भी हो पाएंगे या नहीं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा ने प्रस्ताव रखा की इस पूरे मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट साक्ष्यों सहित राज्यपाल और शासन को भेजी जाये की विवि किस तरह से केवल सत्र को नियमित करने के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर लगा हुआ है। डॉ अनिल शर्मा के प्रस्ताव को सभी ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए एक रिपोर्ट आगामी 02 दिवस में राज्यपाल और शाषन को भेजने की बात कही। Baraut News
उपाध्यक्ष डॉ शिवपाल सिंह ने कहा की अतिरिक्त कक्षाओं से शिक्षा की गुणवत्ता नहीं सही की जा सकती केवल जिम्मेदारी पूर्ण होती है जिससे छात्रहित प्रभावित होता है। सहारनपुर मंडल संयोजक डॉ कवीन्द्र बालियान ने कहा की इस तरह की परीक्षा केवल सत्र नियमित कर सकती है छात्र को शिक्षित और योग्य नहीं बना सकती है उन्होंने कहा की परीक्षाएं तनावपूर्ण माहोल में होंगी तो उसका सकारात्मक प्रभाव नहीं होगा। बैठक में 110 कॉलेज के प्राचार्य, प्रबंधक और शिक्षको ने प्रतिभाग किया जिसमे डॉ अजय कुमार, डॉ नितिन राज, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ शिखा कौशिक, डॉ अजय कुमार, विपुल जैन, विशाल चौधरी, पुष्पेन्द्र शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। Baraut News
यह भी पढ़ें:– कर्मचारी गांधी जयंती के दिन शहीद स्मारक पर करेंगे धरना-प्रदर्शन