एक सप्ताह में जारी होगा 1369 युवाओं रूका परीक्षा परिणाम

Examination Results, 1369 youth, Released, Week, Haryana

शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद ब्राहमण संघर्ष समिति
ने खत्म किया धरना

सच कहूँ/चरन सिंह

पंचकूला। अखिल भारतीय ब्राहमण आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरीराम दीक्षित का आमरण अनशन मंगलवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने तुड़वा दिया। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा द्वारा रोके गए परीक्षा परिणाम को जल्द जारी करने के आश्वासन के बाद अब धरना समाप्त कर दिया गया है। शर्मा ने पंचकूला में धरना स्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि आर्थिक आधार पर पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के युवकों का हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रोके गए परीक्षा परिणाम को एक सप्ताह के अंदर-अंदर जारी कर दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद अखिल भारतीय ब्राह्मद्दण आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के अध्यक्ष पंडित हरीराम दीक्षित के नेतृत्व में दिए जा रहे धरने का समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि समिति की मांग के अनुसार सभी 1369 युवाओं का परीक्षा परिणाम जारी कर शीघ्र ही उनको नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। सोमवार को हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया था। आर्थिक आधार पर ब्राहमण, बणिया, पंजाबी एवं राजपूत को 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत लगभग 1369 युवाओं की नौकरियों का परीक्षा परिणाम आयोग द्वारा घोषित ना करने के चलते सैंकड़ों युवाओं ने दीक्षित के नेतृत्व में आयोग कार्यालय के बाहर धरना दिया था।

1369 उम्मीदवारों ने हाइकोर्ट के स्टे को दी थी चुनौती

दीक्षित ने बताया कि 7 दिसंबर 2017 को हाईकोर्ट ने आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण पर स्टे लगा दिया था। जिसके बाद हरियाणा में हजारों युवाओं ने जिनके परिवार की आय 2 लाख रुपये से कम थी और उन्होंने आर्थिक आधार पर आयोग में नौकरी के लिए आवेदन किया हुआ था। के रिजल्ट रुक गये थे। , जिसके बाद 18 मई 2018 को हाइकोर्ट ने इन भर्तियों जिनका प्रोसेस पूरा हो चुका था, से स्टे हटा लिया था। इसके बाद संघर्ष समिति के पं. हरीराम दीक्षित के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल आयोग की कार्यवाहक चेयरपर्सन दीप्ति उमाशंकर से मिला था।

शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा दीक्षित के अनशन पर पहुंचे और
नींबू पानी पिलाकर तुड़वाया अनशन

दीप्ति उमाशंकर ने प्रतिनिधिमंडल को 15 जुलाई तक का समय रिजल्ट घोषित करने के लिए दिया था, परंतु दीप्ति उमाशंकर के पास पॉवर ना होने के चलते वह परिणाम घोषित नहीं कर पाईं और सोमवार को 82 वर्षीय पं. हरीराम दीक्षित ने पंचकूला में आमरण अनशन शुरू कर दिया था। मंगलवार को निलंबित चेयरमैन बीबी भारती की बहाली के बाद शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा दीक्षित के अनशन पर पहुंचे और उन्हें नींबू पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस अवसर पर पंडित हरीराम दीक्षित, भगवान परशुराम ब्राहमण कल्याण संघ के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा, अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा हरियाणा के अध्यक्ष रोहित गौतम, अमरजीत कौंड, संदीप, अशोक, प्रवीण, संदीप खलीला भी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।