मेडिकल गाइडलाइन के आधार पर ही मरीजों की जांच: स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus, Ministry of Health

Ministry of Health | वैश्विक स्तर पर जन स्वास्थ्य आपातककाल घोषित

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना मरीजों की टेस्टिंग को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है उन्हीं के आधार पर लोगों का परीक्षण किया जा रहा है और जो भी इस दायरे में आएगा उसका पूरा परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केन्द्र सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए शुरू से ही सतर्क रही है और इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर 30 जनवरी को वैश्विक स्तर पर जन स्वास्थ्य आपातककाल घोषित किया था तो उससे 12 या 13 दिन पहले ही भारत ने अपने हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी।

इस बीमारी को लेकर केन्द्र सरकार का नजरिया शुरू से ही ‘प्रिएम्पिटव और एडवांस्ड एक्शन’ का रहा है और यही कारण है कि हम इस बीमारी पर काफी हद तक सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए अंकुश लगाने में कामयाब हुए हैं। अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की टेस्टिंग को लेकर सरकार के दिशा निदेर्शों का पूरा पालन किया किया जा रहा है और जो भी मरीज ‘मेडिकल प्रोटोकॉल’ की शर्तों को पूरा करता हैं उसका पूरा परीक्षण किया जाता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।