दो सत्रों में होगी परीक्षा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU) की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने का वीरवार को अंतिम दिन था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय में पीएचडी परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के शुक्रवार को विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर रोल नंबर जारी किये जाएंगे। पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 20 फरवरी को दो सत्र में आयोजित होगी। पीएचडी की सुबह के सत्र में 10 बजे से 1130 बजे व दोपहर के सत्र में 12: 30 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचना होगा। विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में पीएचडी की 92 सीटों के लिए दाखिले होंगे।
सुबह के सत्र में पीएचडी की परीक्षा
विश्वविद्यालय (CDLU) की पीएचडी परीक्षा सुबह के सत्र में अंग्रेजी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, कामर्स, अर्थशास्त्र, लोकप्रशासन, ला, बिजनेस अकेडमी, कंप्यूटर साइंस की परीक्षा आयोजित होगी। जबकि दोपहर के सत्र में फिजिक्स, बायोलाजी में बाटनी, कैमिस्ट्री, ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान, फूड साइंस एंड टेक्नोलाजी, गणित, एजुकेशन, शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी।
आगे ये रहेगा शेड्यूल
विश्वविद्यालय की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 21 फरवरी को घोषित होगा। इसी के साथ 23 फरवरी व 24 फरवरी को इंटरव्यू एवं काउंसलिग होगी। जबकि 24 फरवरी को डिस्पले आफ मेरिट लिस्ट जारी होगी। एडमिशन मिलने वालों को 24 फरवरी से 27 फरवरी तक फीस जमा करवानी होगी। विश्वविद्यालय द्वारा 28 फरवरी को वेटिग लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में एडमिशन मिलने वालों को एक मार्च तक फीस जमा करवानी होगी।
पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के शुक्रवार को रोल नंबर जारी होंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विद्यार्थी रोल नंबर देख सकते हैं। विश्वविद्यालय में 92 पीएचडी की सीटों के लिए 20 फरवरी को परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रो. राजकुमार सलार, परीक्षा नियंत्रक, सीडीएलयू, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।