सरसा से चलेगी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस

railway bharti

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। कोविड-19 में लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से बंद पड़ी रेल सेवाओं को रेलवे द्वारा जेईई मेन्स, नीट व एनडीए इत्यादि परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 5 सितंबर रात्रि से परीक्षा स्पेशल एक्सपै्रस ट्रेन चलाई जाएगी। इन परीक्षा स्‍पेशल रेल सेवाओं में परीक्षार्थियों के अतिरिक्‍त अन्‍य नागरिक भी यात्रा कर सकते हैं। इसको लेकर रेलवे विभाग ने शैड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन टिकट की भी बुकिंग करवा सकते है।

ट्रेन में सफर करने से पहले कोरोना वायरस को लेकर विशेष सावधानियां रखनी होगी। ट्रेन में सफर करने वाले परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसी के साथ शारीरिक दूरी व सैनिटाइजेशन नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि बीकानेर मंडल द्वारा तीन परीक्षा स्‍पेशल पहले से भी चलाई जा रही हैं। जिनमें बीकानेर-जयपुर स्‍पेशल वाया रतनगढ, चूरू, सीकर, दूसरी श्रीगंगानगर-झालावाड वाया कोटा,जयपुर,बीकानेर,सूरतगढ,रायसिंहनगर और तीसरी श्रीगंगानगर-कोटा वाया जयपुर, बीकानेर,हनुमानगढ़ शामिल है।

रात्रि 11 बजे सरसा से चलेगी ट्रेन

सरसा-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04005 शनिवार रात्रि को 11 बजे सरसा से रवाना होगी। यह गाडी हिसार, लुधियाना होते हुए सुबह 6: 40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी और 6 सितंबर को चंडीगढ़ से रात्रि 11: 45 बजे रवाना होगी और इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे सरसा पहुंचेगी। इस गाडी में 7 शयनयान, 8 साधारण चेयरकार, 3 साधारण और 2 एसएलआर कोचों सहित कुल 22 कोच होंगे।

हिसार से दिल्ली के लिए भी चलेगी ट्रेन

हिसार परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04016 हिसार से 6 सितंबर को रात्रि 12: 30 बजे रवाना होकर हांसी, भिवानी व रोहतक होते हुए सुबह 4: 30 बजे दिल्ली पहुंचेगी और यह गाड़ी संख्या 04015 परीक्षा स्पेशल एक्सपे्रस दिल्ली से शाम को 6 बजे हिसार के लिए रवाना होगी। हिसार में यह गाड़ी रात्रि 10 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 10 साधारण, दो एसएलआर कोचों सहित कुल 12 कोच होंगे।

रेवाड़ी से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन

रेवाड़ी परीक्षा एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी संख्या 04022 छह सितंबर को रेवाड़ी से सुबह 4 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी गुरुग्राम, दिल्ली कैंट होते हुए 5: 45 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। वापिस गाड़ी संख्या 04021 परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 6 सितंबर रात्रि को 8 बजे रवाना होगी और रात्रि को 9:40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसमें 6 शयनयान, 3 साधारण चेयरकार, 5 साधारण व 2 एसएलआर कोचों सहित कुल 16 कोच होंगे।

लोहारू से जयपुर चलेगी ट्रेन

लोहारू परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी लोहारू से गाड़ी संख्या 04701 लोहारू से शनिवार रात्रि 11: 50 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी चिड़ावा, झुंझुनूं, सीकर, रींगस व चोमू होते हुए 3: 55 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापिसी में यह गाड़ी संख्या 04702 परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 6 सितंबर जयपुर से 8 बजे रवाना होगी और 12:10 बजे लोहारू पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 शयनयान, एक साधारण चेयरकार, 7 साधारण, 2 एसएलआर कोचों सहित कुल 12 कोच होंगे।

भिवानी से चंडीगढ़ के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

भिवानी से चंडीगढ़ के लिए परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04003 भिवानी से 5 सितंबर रात्रि को 11 बजे रवाना होगी और यह गाड़ी रोहतक, जींद ,नरवाना, कुरुक्षेत्र, अंबाला होते हुए 6 सितंबर को सुबह 6:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापस गाड़ी संख्या 04004 ये परीक्षा स्पेशल 6 सितंबर को चंडीगढ़ से रात्रि 9:55 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से 7 सितंबर को सुबह 5: 15 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसमें 4 शयनयान, 8 साधारण और 2 एसएलआर कोचों सहित कुल 14 कोच होंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।