पंजाब शिक्षा बोर्ड ने जारी किया नया Exam शेड्यूल

Reet Paper Leak
Reet Paper Leak Case: रीट पेपर लीक मामले में 3 साल से फरार युवती गिरफ्तार

लुधियाना। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 6वीं से 12वीं कक्षा के लिए (Exam Schedule Punjab) टर्म और बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए शैड्यूल के अनुसार, बाईमंथली टैस्ट-1 परीक्षा अप्रैल से मई महीने के सिलेबस में से 15 जुलाई तक स्कूलों को लेनी होगी जो कि 20 अंकों की होगी। वहीं टर्म-1 की परीक्षा सितम्बर महीने में ली जाएगी, इसमें अप्रैल से अगस्त महीने का सिलेबस शामिल होगा। बाईमंथली टैस्ट-2 नवम्बर के आखिरी सप्ताह से दिसम्बर के पहले हफ्ते में की जाएंगी। इसमें अक्तूबर और नवम्बर महीने का सिलेबस शामिल होगा।