पूर्व सैनिक की विधवा बेटी को भी मिलेगी पेंशन

pensoin

अपंग और तलाकशुदा योजना के दायरे में (pension)

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व सैनिकों की बेटियों को भी अब पेंशन सुविधा मिलेगी। (pension) अब तक पेंशन सुविधा पूर्व सैनिक की मृत्यु पर उसकी विधवा पत्नी को ही थी। नए निर्देशों के तहत अब माँ-बाप की मौत के बाद उसकी विधवा, अपंग और तलाकशुदा बेटियां भी पेंशन सुविधा से जुड़ेंगी। राज्य के साथ जिले के 50 हजार से ज्यादा सैनिकों की हजारों बेटियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। पूर्व सैनिकों की इन बेटियों को आवेदन जिला स्तर पर स्थित जिला सैनिक बोर्ड विभाग झज्जर में करना होगा। जहां से आवेदन रिकॉर्ड कार्यालयों को जाएगा। उसके बाद उन्हें पेंशन सुविधा शुरू हो जाएगी।

  • कपिल फौजी सिलानी ने कहा कि योजना में कहा गया है  कि यदि जिन पूर्व सैनिको की पुत्री का विवाह के बाद तलाक हो गया या उसकी पुत्री विधवा हो गई
  • और वह पुत्री अपने पिता पूर्व सैनिक पर ही आश्रित थी तो उस पुत्री को उसके पिता और उसकी माँ की मृत्यु के बाद पेंशन मिलेगी।
  • जिसमें शर्त यह है कि पूर्व सैनिक के जिंदा रहते समय उसकी पुत्री विधवा हो चुकी हो या तलाक हो चुका हो या तलाक की अर्जी न्यायालय में पूर्व सैनिक के जिंदा रहते समय डाल दी गई हो।
  • सैनिकों की बेटियों के लिए यह योजना नई नहीं है।
  • लेकिन राज्य सैनिक बोर्ड व जिला सैनिक बोर्ड की जागरूकता और जानकारी नहीं देने के कारण इस योजना का लाभ सैनिकों की हजारों बेटियों को नहीं मिल पाया है।

पात्र बेटियों को प्रतिमाह 9000 कम से कम बेसिक मिलेगा।

उन्हें 24 सितंबर, 2012 से लाभ मिलेंगे। ये सर्टिफिकेट कराएं जमा पात्रों को माँ-बाप की मौत का प्रमाण पत्र, पंचायत में परिवार रिकॉर्ड ब्योरा, पिता के सेना में नौकरी के दस्तावेज सहित आवेदन जिला सैनिक बोर्ड विभाग झज्जर के पास जमा कराए जा सकेंगे। इसके बाद ये आवेदन जिस यूनिट में पूर्व सैनिक की नौकरी होगी। वहां के रिकॉर्ड कार्यालय को जाएगा। वहीं से ही फाइनल अप्रूवल जारी होगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।