टेक्नोक्रेट्स के समूह ने 100% पर्चियों के मिलान की मांग की थी
नई दिल्ली। एग्जिट पोल्स के नतीजों में एनडीए को बढ़त मिलने के बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। आंध्रप्रदेश (EVM-VVPAT Milan: Supreme Court dismisses Technocrit’s petition) के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में 20 विपक्षी दलों के नेता मंगलवार को दोपहर बाद चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे। वे ईवीएम का मिलान 50% वीवीपैट की पर्चियों से किए जाने की मांग करेंगे। उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी पार्टी जेडीएस की ओर से विपक्षी नेताओं के समूह में कोई शामिल होगा या नहीं।
टेक्नोक्रेट्स की याचिका खारिज
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने 100% ईवीएम और वीवीपैट के मिलान की मांग संबंधी याचिका खारिज कर दी है। याचिका कुछ टेक्नोक्रेट्स ने दायर की थी। शीर्ष अदालत की अवकाशकालीन बेंच ने कहा कि उन्हें यह याचिका सुनवाई लायक नहीं लगती।
अफजाल अंसारी के आरोप चुनाव आयोग ने खारिज किए
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी की ओर से ईवीएम की सुरक्षा पर उठाए गए सवालों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया। आयोग ने कहा है कि ईवीएम-वीवीपैट को पार्टियों के सामने सील किया गया। इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सीसीटीवी लगे हैं। सीएपीएफ के जवान तैनात हैं। ऐसे में सभी आरोप आधारहीन हैं। इससे पहले सोमवार रात अफजाल ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए गाजीपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। इस सीट पर बाबुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल का केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा से मुकाबला है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।