फिरोजाबाद में देर रात तक जमा हुईं ईवीएम मशीनें

Firozabad News
Firozabad News: फिरोजाबाद में देर रात तक जमा हुईं ईवीएम मशीनें

पुलिस प्रशासन के चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच हुई मशीनें जमा

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Shikohabad News: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद शिकोहाबाद में मंडी समिति में पांचों विधान सभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों को जमा करने के लिए मतदानकर्मियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मध्य रात के बाद तक मतदानकर्मी ईवीएम जमा करते रहे। उसके बाद प्रशासन ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में ईवीएम स्थल को शील कर दिया। Firozabad News

मंगलवार को लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतदानकर्मी ईवीएम को लेकर जमा करने के लिए मंडी समिति के मैदान पर एकत्रित हो गए। इस मौके पर ईवीएम जमा करने के दौरान डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह सहित जनपद के समस्त अधिकारी देर रात तक मंडी समिति में डेरा जमाए रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– युवक की मौत के मामले में गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा