सबको मिलकर अर्थव्यवस्था को गति देने की जरूरत : सीतारमण

Nirmala Sitharaman

इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के माध्यम से संपदा निर्माण पर जोर दिया गया है

(Nirmala Sitharaman)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। वित्त मंत्री निमार्ला सीतारमण ने सबको मिलकर अर्थव्यवस्था को गति देने की आवश्यकता बताते हुये रविवार को कहा कि बजट के माध्यम से सरकार इसके लिए सुविधा प्रदाता और बुनियादी ढाँचों के माध्यम से संपदा निमार्ता की भूमिका निभा रही है। (Nirmala Sitharaman) श्रीमती सीतारमण ने शनिवार को वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने के बाद आज यहाँ संवाददाताओं से कहा कि अर्थव्यवस्था को कोई एक जैसे सरकार, निजी क्षेत्र, विदेशी निवेश, कारोबारी या एमएसएमई गति प्रदान नहीं कर सकता है।

सबको मिलकर इसके लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार ने अपने दायित्व को समझते हुये बजट के माध्यम से अर्थव्यवस्था को गति देने के मार्ग प्रशस्त किये हैं। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के माध्यम से संपदा निर्माण पर जोर दिया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से न सिर्फ उस क्षेत्र में रोजगार और अन्य गतिविधियाँ बढ़ेगी बल्कि कई उद्योगों को भी गति मिलेगी। सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अगुवा की भूमिका निभा रही है और इंफ्रा में निवेश कर रही है।

  • बजट में घोषित कृषि रेल और कृषि उड़ान योजना का उल्लेख करते हुये कहा है।
  • इसके माध्यम से जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पादोें को तीव्रता से बाजार तक पहुँचने में मदद मिलेगी।
  • इससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही इस काम में लगे क्षेत्र में भी तेजी आयेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।