Vayrash Hahakar: सभी हो जाओ सावधान, फिर से करोना जैसी बीमारी, क्या लगेगा लॉकडाउन! इस राज्य में मचा कहर

Vayrash Hahakar
Vayrash Hahakar: सभी हो जाओ सावधान, फिर से करोना जैसी बीमारी, क्या लगेगा लॉकडाउन! इस राज्य में मचा कहर

Vayrash Hahakar: नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों एक नया और अज्ञात बुखार तेजी से फैलता जा रहा है, जिसे आमतौर पर लोग सामान्य वायरल समझकर नजरअंदाज कर रहे हैं। हालांकि, इसके लक्षण कोरोना वायरस से काफी मिलते-जुलते हैं और यह सामान्य वायरल से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, इस बुखार के ठीक होने में सामान्य वायरल के मुकाबले कहीं ज्यादा समय लग सकता है। जबकि सामान्य वायरल में 4-5 दिन लगते हैं, यह बुखार ठीक होने में 14 से 15 दिन तक का समय ले सकता है। कुछ मामलों में मरीजों को पूरी तरह ठीक होने में 20 दिन भी लग सकते हैं।

IPL 2025: सांस रोक देने वाला मैच, देखते रह गए खिलाड़ी, इस खिलाड़ी के दम पर पंजाब किंग्स ने जीता मैच

नया बुखार और इसके गंभीर लक्षण | Vayrash Hahakar

इस नए बुखार के लक्षण सामान्य वायरल से कहीं ज्यादा गंभीर होते हैं। मुख्य रूप से, मरीजों को तेज बुखार (104-105°F तक), जोड़ों और कमर में तेज दर्द, सिरदर्द, थकान, कमजोरी, सर्दी-जुकाम, खांसी, दस्त और उल्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बुखार के दौरान मरीज को बुखार के साथ-साथ ठंड लगना और शरीर में कंपकंपी महसूस होना भी आम है।

डॉक्टरों की चेतावनी | Vayrash Hahakar

विशेषज्ञों के अनुसार, यह बुखार वायरस का नया रूप हो सकता है, जो लंबे समय तक शरीर में बना रहता है। बुखार का ज्यादा समय तक रहना शरीर में कमजोरी पैदा करता है, जिससे मरीज का सामान्य जीवन प्रभावित होता है। डॉक्टरों ने इसे हल्के में न लेने की चेतावनी दी है, क्योंकि यह संक्रमण गंभीर हो सकता है।

बचाव के उपाय | Vayrash Hahakar

  • इस खतरनाक बुखार से बचने के लिए कोविड-19 जैसी सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है।
  • मास्क का इस्तेमाल: खासकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर ही जाएं।
  • स्वच्छता बनाए रखें: हाथों को बार-बार धोने की आदत डालें।
  • ठंडी चीजों से बचें: AC, फ्रिज का ठंडा पानी और ठंडी चीजों से दूर रहें।
  • भीड़ से बचें: बुखार या सर्दी-जुकाम वाले लोगों से संपर्क करने से बचें।
  • घर का ताजा खाना खाएं: मौसमी फल और ताजे भोजन का सेवन करें।

इलाज और डॉक्टर से परामर्श

अगर आपको इस बुखार के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो सबसे जरूरी है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें और किसी भी दवाई को बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। ओवर-द-काउंटर दवाएं लेने से स्थिति और बिगड़ सकती है। बुखार कम होने के बाद भी ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि कमजोरी लंबे समय तक बनी रह सकती है। इस वायरस का उपचार जल्दी और सही तरीके से करने के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेना सबसे महत्वपूर्ण है।