सरकारी अस्पताल में अब हर दिन बैड पर अलग रंग की चद्दरें

  • प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में भेजी गई चद्दरें
  • सरसा के अस्पतालों के लिए 3620 चद्दरें भेजी

Sirsa, SachKahoon News: नागरिक अस्पताल व समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बैडों पर एक ही चादर कई-कई दिन तब बिछाए जाने की समस्या का अब निदान हो गया है। अब सप्ताह के सातों दिन अस्पतालों में अलग-अलग कलर की चद्दरें बिछी हुई दिखाई देंगी। सरकारी अस्पतालों के बैड पर सोमवार से कलरफुल चादरें बिछा दी गई हैं। इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंचकूला से किया। सरसा जिला में 2 नागरिक अस्पताल के अलावा 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हंै। सिविल अस्पताल सरसा में 208 बैड हैं। प्रतिदिन की एक चादर के हिसाब से यहां के लिए 1400 चादरें भेजी गई हैं। जबकि पूरे जिला के अस्पतालों के लिए 3620 चादरें भिजवाई गई हैं। वहीं 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के 30 बैड के लिए हफ्ते के 6 दिन के हिसाब से 180 चादरें भेजी गई हैं और 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 8 बैड के लिए भी 6 दिन सप्ताह के हिसाब से 48 चादरें आई हैं। इन दोनों केंद्रों के बैडों पर शनिवार के दिन सफेद चादर ही बिछाई जाएगी, जोकि यहां पहले से ही उपलब्ध है।

सरसा में भेजी गई 7.18 लाख की चद्दरें
सरसा जिला के सरकारी अस्पतालों के लिए सरकार द्वारा भेजी गई रंग-बिरंगी चादरों पर 7 लाख 18 हजार 825 रुपए खर्च किए गए हैं। प्रत्येक चादर 198 रुपए की दर से खरीदी गई है। प्रदेश के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में कलरफुल चादरें भिजवाने के लिए अलग-अलग वेयरहाऊस स्थापित किए गए हैं। सरसा में चादरों की सप्लाई हिसार स्थित वेयरहाऊस से की गई है। योजना की विशेष बात यह है कि चादर का रंग और उनके वार निर्धारित कर दिए जाने से इस बात का झट से पता चल जाएगा कि मरीजों के बैड पर चादर को बदला गया है या नहीं। योजना का सफल व सुचारू संचालन हो रहा है या नहीं, इसकी सरकार मॉनिटरिंग करेगी। जहां भी खामी मिलेगी, सरकार एक्शन लेगी।
किस दिन -कौन सी चादर
सोमवार- जामुनी
मंगलवार- नैवी ब्लू
बुधवार- स्काई ब्लू
वीरवार- हरा
शुक्रवार- लैमन
शनिवार- पीला
रविवार- भगवा