गुरुग्राम। मेट्रो टीएमटी (पेट्रोपोल इंडिया लिमिटेड और हरी आयरन इंडिया लिमिटेड) की ओर से गुरुग्राम में भव्यता से गोल्ड डिस्ट्रीब्यूशन समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह पेट्रोपोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक चिन्मय गर्ग और हरियाणा लोहा व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित गुप्ता कासनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
गुरुग्राम के द पाम्स टाउन एंड कंट्री क्लब में हुए इस समारोह में मेट्रो टीएमटी ने गोल्ड अवाड्र्स वितरित किए। इस विशेष आयोजन में मेट्रो टीएमटी ने अपने डीलर्स को उनकी असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्ट योगदान के लिए गोल्ड अवाड्र्स से सम्मानित किया। सम्मानित डीलर्स में भारत स्टील कॉरपोरेशन से दीपक वासन, हवेलिया इस्पात ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड से मुनीश गर्ग, अम्बा ट्रेडिंग इंडिया से प्रदीप सिंह तोमर, सुधीर स्टील एंड सीमेंट से सुधीर यादव, हरी दया ट्रेडर्स से वीरेंदर सिंह, खुराना स्टील एंड सीमेंट कंपनी से अमित खुराना और हरी आयरन इंडिया लिमिटेड से दीपक शर्मा शामिल थे। इस आयोजन में उपस्थित डीलर्स और मेहमानों ने प्रेरणादायक कहानियों, मनोरंजन और शानदार आतिथ्य का आनंद लिया।
पेट्रोपोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक चिन्मय गर्ग ने डीलर्स के योगदान की सराहना की। उनके साथ मजबूत और स्थायी संबंधों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह समारोह न केवल पुरस्कार वितरण का अवसर है, बल्कि उन रिश्तों का उत्सव है जो विश्वास और सहयोग पर आधारित हैं। हर काम, हर बिजनेस विश्वास और सहयोग से ही मजबूत होता है। हम हमेशा रिश्तों की मजबूत को महत्व देते रहे हैं और देते रहेगे। साहिल गुप्ता ने कहा कि मेट्रो टीएमटी गुणवत्ता के मामले में कभी कोई समझौता नहीं करता। देश में मेट्रो टीएमटी ने अपना एक महत्व स्थान बनाया है।
हरियाणा लोहा व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित गुप्ता कासनिया ने कहा कि किसी भी बिजनेस की सफलता डीलर्स पर ज्यादा निर्भर रहती है। प्रोडक्ट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में डीलर का काम हमेशा सराहनीय रहा है। अमित गुप्ता कासनिया ने कहा कि इस समारोह ने मेट्रो टीएमटी और उसके डीलर्स के बीच संबंधों को और गहरा किया। भविष्य में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। यह आयोजन इस बात को सार्थक करता है कि मेट्रो टीएमटी के संदेश आपकी सफलता हमारी प्रगति की नींव है। डीलर्स के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने का प्रतीक है।