2 अक्तूबर से पहले साफ होगा हर गाँव

Every Village Will Be Cleaned Before October 2

दो लाख स्कूली छात्रों सहित चार लाख नागरिक लेंगे हिस्सा

सच कहूँ न्यूज चंडीगढ़।

शहरों की तर्ज पर अब प्रदेश के गांव भी चमचमाते नजर आएंगे। गांवों को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए सरकार अब राज्य स्तरीय अभियान चलाए जाने की तैयारी में है जिसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विशेष निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने दिए निर्देशों में राज्य के सभी गांवों को 2 अक्तूबर से पहले-पहले व्यापक रुप से स्वच्छ किए जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत गांधी जयंती के दिन राज्य के दो लाख स्कूल के छात्रों सहित चार लाख व्यक्ति बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान में भाग भी लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं महाग्राम स्वच्छता अभियान की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा करेंगे, जो 21 सितंबर से शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा महाग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और परिवर्तन योजना के तहत प्रत्येक वरिष्ठ अधिकारी नामित 47 ब्लॉक से कम से कम दो गांवों में स्वच्छता सुनिश्चित करेगें। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे सभी गांवों व शहरों के नजदीक और आबादी के बाहर पशुओं का गोबर और ठोस कचरे को इक_द्दा करने तथा उसे गांव से बाहर ले जाने के सभी प्रयास किए जाएं ताकि गांवों में साफ-सफाई के साथ-साथ स्वच्छता बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान को पूरा करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं की निधि का प्रयोग किया जा सकता है और महाग्रामों में स्वच्छता अभियान को चलाने के लिए लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।