हांसी(सच कहूँ न्यूज)। वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु Captain Abhimanyu ने कहा कि प्रदेश के हर गांव व घर को 24 घंटे बिजली देने के लिए प्रदेश सरकार एक ऐसी योजना बना रही है जो प्रदेश में नई क्रांति लेकर आएगी। इस योजना की जल्दी ही घोषणा की जाएगी। विगत दविस वे यहां नारनौंद हलका के विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हलकावासी पांच साल के लिए मुझमें चाबी भरते रहें और हलके में विकास के काम करवाते रहें। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव हैबतपुर में हैबतपुर-गामड़ा के बीच 73.80 लाख रुपये से बनने वाली 1.835 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने गांव खेड़ी चोपटा में स्टेट हाइवे-10 पर जींद सीमा से चोपटा तक व चोपटा से बरवाला, अग्रोहा तक 10 करोड़ 76 लाख 29 हजार रुपये से सडक की चौड़ाई बढ़ाकर 10 मीटर करने की परियोजना का शिलान्यास तथा 10.20 करोड़ रुपये की लागत से छह गांवों के लिए तैयार हुई पेयजल परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना के माध्यम से खेड़ी लोहचब, खेड़ी जालब, नाडा, गैबी, राखी खास व शाहपुर गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हर गांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।