किसानों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा : दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज विपक्षी पार्टियों पर जनता के बीच यह भ्रम फैलाने का आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रणाली को खत्म करने की कोशिश की जा रही है और कहा कि सरकार प्रदेश के किसानों को आश्वस्त करती है कि उनकी फसल के एक-एक दाने की एमएसपी पर सरकारी खरीद जारी रहेगी। चौटाला यहां गांव खेड़ी जालब में उप-तहसील कांपलेक्स का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। इस अवसर पर पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में निर्देश दिए। चौटाला ने आज ही हांसी में एक रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर भी लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विधेयक पूरी तरह से किसानों के हित में हैं। उन्होंने कहा कि इनसे किसानों के सामने फसलों को निर्धारित के अलावा देशभर में किसी भी अनाज मंडी में बेचने के मार्ग खुल गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।