ओपीएस को लेकर कर्मचारी, ई-टेंडरिंग से सरपंच, अग्निवीर से युवा व फैमिली आईडी से आमजन दुखी: विजेंद्र बॉक्सर
- खेल कोटा घटाने पर बोले विजेंद्र सिंह: अब ये सरकार बदलनी होगी
- खुद के चुनाव लड़ने पर बोले विजेंद्र, जनता जहां से चाहेगी वहीं से लड़ूंगा चुनाव
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी पहुंचे बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी है। इस बार इस सरकार को नहीं बदला तो हरियाणा का नाश हो जाएगा। साथ ही कहा कि लोग जहां से चाहेंगे, वो वहीं से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। बता दें कि कांग्रेसी नेता और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर विजेंद्र सिंह अपने पैतृक गांव कालुवास आए थे। वो अपने गांव में बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर परिवार के साथ मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। इसके बाद अपने साथियों से राजनीतिक हालातों पर चर्चा करके अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बता रहे थे।
यह भी पढ़ें:– कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित को मारी गोली
हरियाणा में बढ़ते नशे के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेवार: बॉक्सर विजेंद्र
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने बताया कि आज हरियाणा की गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी है। सरपंच ई टेंडरिंग से दुखी हैं, कर्मचारी ओपीएस लागू करवाने के लिए लाठी खा रहे हैं, युवा अग्निवीर के झूनझने से परेशान हैं और आमजन फैमिली आईडी से दुखी है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा कि इस सरकार ने कितने काम किए हैं। विजेंद्र सिंह ने खेल कोटा घटाने पर हरियाणा सरकार बदले की बात कही। वहीं बढ़ते नशे को लेकर कहा कि ये सरकार हर मुद्दे की बात पर हिंदू-मुस्लिम, जाट-नोनजाट व मंदिर-मस्जिद की बात करती है। विजेंद्र ने कहा कि अब टाइम आ गया है कि इस सरकार को बदला जाए, वरना हरियाणा का नाश होगा।
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से हिंदुस्तान जोड़ने का काम किया और गलत को लेकर आवाज उठाई। वहीं हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी को उन्होंने छोटी बात बताया और कहा कि सरकार बनने पर सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग जहां से कहेंगे, वे वही से चुनाव लड़ने को तैयार है। वो चाहे हरियाणा हो, राजस्थान हो, यूपी हो या फिर दिल्ली। विजेंद्र ने कहा कि सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ईद पर रिलीज होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।