जीडीए वीसी अतुल वत्स की अध्यक्षता में औद्योगिक विकास, उद्योगों की प्रमुख चुनौतियों एवं संभावनाओं पर हुआ मंथन | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स (Atul Vats) की अध्यक्षता में बुधवार को प्राधिकरण सभागार में जिले की औद्योगिक विकास, उद्योगों की प्रमुख चुनौतियों एवं संभावनाओं पर विचार विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के समक्ष कर्मचारियों ने चिन्हित भूमि का विस्तार पूर्वक विवरण का प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही मास्टर प्लान के विषय एवं भू-उपयोगो का भी विस्तारपूर्वक प्रस्तुतिकरण किया। Ghaziabad News
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने विभिन्न पहलुओं मास्टर प्लान- 2031 में जोड़े गये अन्य ग्रामों एवं क्षेत्रों के विषय में विस्तारपूर्वक उद्यमियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नक्शा पास कराने की प्रक्रिया, कृषि भूमि को अकृषक बनाने के बाद भी भू-उपयोग परिर्वतन कराना क्यो आवश्यक है। उद्योगपति उपेन्द्र गोयल ने सुझाव दिया कि गाजियाबाद विकास क्षेत्र का जोनल प्लान बनाने की कार्रवाई करें। ताकि इंडस्ट्री के लोगों को नक्शा पास कराने में आसानी हो। विकास शुल्क, फायर की एनओसी की आवश्यकता एवं इन्द्रप्रस्थ योजना के इन्डस्ट्रीयल पॉकेट तक रोड के निर्माण पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। Ghaziabad News
उपाध्यक्ष श्री वत्स ने आश्वासन दिया गया कि लॉजिस्टिक पार्क के ले-आउट पर उद्योगपतियों से वार्ता की जाएगी। उपाध्यक्ष ने अवगत कराया कि प्राधिकरण हर बृहस्पतिवार को मानचित्र समाधान दिवस प्राधिकरण सभागार में आयोजित करता है, समाधान दिवस में प्रथम व तृतीय बृहस्पतिवार को मै स्वयं मॉनिटरिंग करता हूँ । उन्होंने कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों की हरेक समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उद्यमियों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– कोई जमीन बेचकर गया था तो कोई घर बेचकर, अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों में 11 कैथल जिले के