हर लम्हा मानवता को समर्पित 5 जनवरी 2475 यूनिट रक्तदान

Dera-sachasauda

बरनावा: पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 101वें पावन अवतार माह की खुशी में डेरा सच्चा सौदा बरनावा आश्रम, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) में आयोजित विशाल रक्तदान कैंप में 2475 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें 14 ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त संग्रहण किया, जिनमें बुलंदशहर, मेरठ, मुज्जफरनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद आदि जिलों की टीमें शामिल रही।

25 जनवरी 101वां पावन अवतार दिवस

सरसा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन 101वें पवित्र अवतार दिवस पर देश-विदेश से पहुंची साध-संगत में श्रद्धा व विश्वास का अटूट बंधन देखने को मिला। इस पावन अवसर पर साध-संगत द्वारा 4550 यूनिट इंसानियत के लिए रक्तदान किया गया। वहीं जरूरतमंद दर्जनों लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए। आशियाना मुहिम के तहत गरीब परिवार को मकानों की चाबियां सौंपी गई। भक्तयौद्धा सहित 10 नवयुगल वैवाहिक बंधन में बंधे। 342 सदस्यों ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व टीनएज की सदस्यता ली।

28 फरवरी 60वां महारहमोकर्म दिवस

सरसा: पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 60वें महारहमोकर्म दिवस, डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यं कर मनाया। इस पावन अवसर पर जरूरतमंदों को राशन, बच्चों को स्टेशनरी, दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल और निराश्रयों को मकानों की चाबियां सौंपी गई। वहीं जन कल्याण परमार्थी शिविर भी आयोजित किया गया।

  •  968 मरीजों की नि:शुल्क जांच
  •  1415 लोगों ने रक्तदान किया।
  •  28 जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं राशन व पोष्टिक आहार दिया।
  •  28 बच्चों को स्टेशनरी व बैग, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल
  •  2 गरीब परिवारों को मकान की चाबी सौंपी

23 सितम्बर महापरोपकार दिवस

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का महापरोपकार दिवस (गुरुगद्दीनशीनी दिवस) देश और दुनिया में मानवता भलाई कार्र्यों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 23 जरूरतमंदों को इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की किट दी गई। वहीं 23 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गई। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में साध-संगत ने मास्क और सेनेटाइजर वितरण, जरूरतमंदों को राशन वितरण व खूनदान किया।

15 अगस्त कहाँ कितने पौधे लगाए गए

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पवित्र अवतार दिवस पर्यावरण संरक्षण और मानवता भलाई कार्यों के नाम रहा। इस दौरान शाह सतनाम जी धाम व देश-विदेश में आयोजित पौधा-रोपण अभियान के दौरान साध-संगत ने 6 लाख 25 हजार 798 पौधे रोपित किए।

  • हरियाणा 1,69,972
  • उत्तर प्रदेश 1,60,791
  • पंजाब 1,55,131
  • राजस्थान 65,391
  • दिल्ली 40142
  • उत्तराखंड 31,140
  • हिमाचल प्रदेश 4000
  • मध्य प्रदेश 2512
  • महाराष्टÑ 634
  • छत्तीसगढ़ 557
  • कर्नाटक 148
  • गुजरात 104
विदेशों में भी किया पौधारोपण
  • आॅस्ट्रेलिया 1314
  • न्यूजीलैंड 620
  • यूके 115
  • दोहा कत्तर 155
  • अन्य देश 1072
  • (अमेरिका, कनाड़ा, दुबई और इटली सहित)

5 अक्तूबर परमार्थी दिवस : 3710 यूनिट रक्तदान कर बापू जी को दी श्रद्धांजलि

सरसा। पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी (पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूजनीय पिता जी) की 16वीं पावन स्मृति पर देश और दुनिया में परमार्थी दिवस मनाया। इस दौरान शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक व देश के विभिन्न शहरों में रक्तदान शिविर के दौरान 3710 यूनिट रक्तदान कर पूज्य बापू जी को नमन् किया गया।

Blood--Donation

30 नवंबर  एक और बेटी बनी ‘कुल का क्राऊन’

पूज्य गुरु जी द्वारा बेटी से वंश चलाने के लिए शुरू की गई मुहिम ‘कुल का क्राऊन’ के तहत पावन अवतार दिवस पर 24वीं शादी हुई। कुल का क्राऊन प्रभजोत आहूजा इन्सां पुत्री श्रीमती हाकमा देवी इन्सां एवं सचखंडवासी सत्यपाल आहूजा निवासी लुधियाना (पंजाब), भक्त मर्द गाजी सुखनप्रीत इन्सां पुत्र श्रीमती बिमला देवी इन्सां एवं सचखंडवासी कुलदीप कुमार निवासी सरसा (हरियाणा) के संग विवाह बंधन में बंधी।

सरसा। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूज्य बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज का 129वां पावन अवतार दिवस मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रहा। इस अवसर पर देश-विदेश में करोड़ों की संख्या में साध-संगत ने आॅनलाइन माध्यम से नामचर्चा का लाभ उठाया।

  •  130 गर्भवती महिलाओं और जरूरतमंदों को गर्म वस्त्रों सहित सामान की किटें दी।
  •  डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार दिलजोड़ माला पहनाकर 16 युगल विवाह बंधन में बंधे।

13 दिसम्बर 29वां याद-ए-मुर्शिद फ्री आई कैंप

सरसा। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा में शनिवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से अंधेरी जिंदगियों में उजाला लाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन पूज्य परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में 29वां ‘याद ए मुर्शिद’ फ्री आई कैंप लगाया गया। जिसमें चयनियत मरीजों के आॅप्रेशन शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आॅप्रेशन थियेटरों में किए गए।

आंकडों पर नजर:
  •  5092 मरीजों की नेत्र जांच
  •  2995 महिलाएं (शामिल)
  •  2097 पुरुष (शामिल)
  • 157 फ्री आॅप्रेशन

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।